रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी ने उत्साह बढ़ा दिया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों की ओर से खेलते नजर आएंगे. उनके साथ युवा खिलाड़ियों को भी सीखने और प्रदर्शन करने का शानदार मौका मिलेगा.
भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए यह सीजन खास होने जा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को फिटनेस में कोई समस्या न होने पर रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
यह भी देखें:
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने लिए ये 8 बड़े फैसले, बाइडन के कई फैसले रद्द
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
12 साल बाद दिखेंगे विराट:
विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौट रहे है. उन्होंने अपनी उपलब्धता दिल्ली की अंतिम लीग स्टेज के मुकाबले (30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ) के लिए दी है. आखिरी बार कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 4 और 43 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा की 9 साल बाद वापसी:
रोहित शर्मा लगभग 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार 113 रन बनाए थे.
किस टीम में कौन शामिल:
घरेलू क्रिकेट के इस सीजन कई दिग्गज खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों की ओर से खेलते नजर आएंगे.
टीम | खिलाड़ी | स्थिति |
दिल्ली | विराट कोहली, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी | विराट 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ उपलब्ध, ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेंगे, आयुष बडोनी कप्तान होंगे. |
सौराष्ट्र | चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा | दोनों दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे. |
मुंबई | रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे | रोहित और यशस्वी ओपनिंग करेंगे, सरफराज और मुशीर खान चोट के कारण अनुपलब्ध. |
पंजाब | शुभमन गिल | ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम में शामिल. |
कर्नाटक | प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल | दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे. केएल राहुल चोट के कारण अनुपलब्ध. |
बंगाल | आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन | आकाश दीप बैक इंजरी और अभिमन्यु ईश्वरन फिंगर फ्रैक्चर के कारण बाहर |
हैदराबाद | मोहम्मद सिराज | वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम |
इस बार रणजी ट्रॉफी में बड़े नामों की वापसी से न केवल घरेलू क्रिकेट का स्तर बढ़ेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को इन सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा रणजी ट्रॉफी का यह सीजन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने वाला है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
बार-बार KYC कराने का झंझट होगा खत्म, बस एक बार बनवा लें CKYC कार्ड
Fresh faces, seasoned stars, and a squad 𝚁𝚘-aring for glory! 🌟#Wankhede | #MCA | #Mumbai | #Cricket pic.twitter.com/YPR9QnjoFw
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) January 21, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation