राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जो कि अपनी वीरता, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह राज्य किले, महल, रेगिस्तान और लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है। राज्य की राजधानी की बात करें, तो यह जयपुर है, जो अपनी गुलाबी इमारतों और भव्य वास्तुकला के लिए मशहूर है।
आपने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
कब हुआ था राजस्थान का गठन
राजस्थान राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था। राज्य की राजधानी जयपुर है। यह देश का सबसे बड़ा राज्य है, जो कि 342, 239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। साल 2011 में यहां की जनसंख्या 685,48,437 दर्ज की गई थी, जो कि उस समय जनसंख्या के हिसाब से देश का आठवां सबसे बड़ा राज्य था। राजस्थान का पुराना नाम मरूकांतर और राजपूताना हुआ करता था।
राजस्थान राज्य में कुल जिले
राजस्थान राज्य में कुल जिलों की बात करें, तो यहां कुल 50 जिले हैं, जो कि 10 संभागों में आते हैं। इसके अतिरिक्त यहां 33 जिला परिषद्, 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायत, एक हजार से अधिक जिला परिषद् और 350 से अधिक पंचायत समितियां मौजूद हैं।
राजस्थान में कुल विधानसभा, लोक सभा और राज्य सभा सीटें
राजस्थान राजनीतिक रूप से भी महत्त्वपूर्ण राज्य है। राज्य में कुल 10 राज्य सभा सीटें, 25 लोक सभा सीटें और 200 विधानसभा सीटें मौजूद हैं।
राजस्थान का सबसे छोटा जिला
राजस्थान में सबसे छोटे जिले की बात करें, तो यह दूदू है। इस जिले की बात करें, तो यह जिला कुल 40 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। इस जिले में तीन उप-विभाग और तीन तहसील मौजूद हैं। इस जिले में कुल 246 गांव हैं। राजस्थान सरकार द्वारा 17 नए जिले बनाने के बाद 2023 में दूदू जिले का गठन किया गया था। आपको बता दें कि इस जिले को जयपुर जिले से अलग कर अलग जिला बनाया गया था।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation