भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश में जुटी हुई है. वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ने वाले है ऐसे में बोर्ड हेड कोच की तलाश में लगा हुआ है. वैसे तो द्रविड़ का कार्यकाल एकदिवसीय विश्व कप के बाद ही समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने उनको जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक पद पर बनाये रखने का फैसला की था.
बीसीसीआई ने रेस में शामिल आवेदकों को 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक आवेदन करने का समय दिया है. गौरतलब है कि उससे एक दिन पहले आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाना है जिस कारण एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है.
3,000 से अधिक आवेदन:
बीसीसीआई को टीम इंडिया के हेड कोच के लिए Google फॉर्म पर 3,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, क्योंकि समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी कुछ ऐसे नाम हैं जिनका इस्तेमाल फर्जी आवेदकों ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए किया है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी कुछ ऐसे नाम हैं जिनका इस्तेमाल फर्जी आवेदकों ने किया था.
यह भी देखें: India T20 World Cup 2024 Squad: ये है रोहित की ‘विराट’ टीम, किस रोल में कौन? देखें यहां
Team India Head Coach हाई लाइट्स:
बोर्ड का नाम | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड |
पद का नाम | भारतीय सीनियर राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 मई, 2024 (शाम 6 बजे) |
कार्यकाल | 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 |
सैलरी | कार्य क्षमता और अनुभव के अनुरूप |
वर्तमान मुख्य कोच | राहुल द्रविड़ |
Salary of Head Coach हेड कोच की कितनी होगी सैलरी:
भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के मुख्य कोच की सैलरी को लेकर बीसीसीआई ने विकल्प खुले रखे है. बीसीसीआई ने आवेदन में बताया है कि पारिश्रमिक "कार्य क्षमता और अनुभव के अनुरूप होगा" बीसीसीआई इ अनुसार, खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत की पुरुष टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी मुख्य कोच की होगी.
हेड कोच के लिए पहली पसदं:
भारतीय टॉम के हेड कोच की रेस में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर सबसे आगे है, मिली खबर के अनुसार गंभीर को बीसीसीआई की ओर से संपर्क किया गया था और बोर्ड को अभी भी उनके फैसले का इंतजार है. गंभीर वर्तमान में कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर के रूप में कार्य कर रहे है और उनकी टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गयी है.
Why Gautam Gambhir गंभीर पहली पसंद क्यों?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अब तक के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक है. वह साल 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य थे और वर्तमान में वह एक सफल मेंटर, कमेंटेटर, विश्लेषक और क्रिकेट के अच्छे जानकार है.
सफल कप्तान और मेंटर: गंभीर के पास राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैच जीतने और सफल नेतृत्व का अनुभव है. वह साल 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो इंडियन प्रीमियर लीग खिताब भी दिला चुके है और मेंटर के रूप में KKR को 2024 का ख़िताब जीता दिया है.
अच्छे रणनीतिकार: गंभीर में ऐसे कई गुण है जो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का दावेदार बनाता है. वह क्रिकेट की अच्छी समझ रखते है और दबाव में अच्छे निर्णय लेने में सक्षम है. उनमें किसी खिलाड़ी की क्षमता परखने की कमाल की कला है.
भावुक और प्रतिबद्ध व्यक्ति: गंभीर एक भावुक और प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं और क्रिकेट से प्यार करते है. वह इस जुनून और प्रतिबद्धता के साथ मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते है. हालांकि उनके पास कोई पूर्व कोचिंग अनुभव नहीं है और गंभीर ने कभी भी किसी भी स्तर पर क्रिकेट टीम को कोचिंग नहीं दी है लेकिन मेंटर के रूप में KKR और लखनऊ की टीम के साथ काम कर चुके है.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) invites applications for the position of Head Coach (Senior Men)
Read More 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/5GNlQwgWu0 pic.twitter.com/KY0WKXnrsK
मुख्य कोच की रेस में यह भी शामिल:
मुख्य कोच की रेस में गौतम गंभीर के अतिरिक्त कई अन्य दिग्गज भी शामिल है जिनके बारें आप नीचे पढ़ सकते है-
स्टीफन फ्लेमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के वर्तमान कोच स्टीफन फ्लेमिंग भारत के मुख्य कोच के प्रमुख दावेदार है. वह काफी लंबे समय से सीएसके के साथ बने हुए है. सीएसके उनके नेतृत्व में पांच आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है जो उनकी कोचिंग क्षमता को दर्शाता है. साथ ही फ्लेमिंग में खिलाड़ियों की मानसिकता को समझने की क्षमता है, जिस कारण बीसीसीआई की नजर उन पर भी है.
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने की दौड़ में सबसे आगे हैं. लक्ष्मण के पास उच्च स्तर का कोचिंग का अनुभव है. लक्ष्मण 2022 में चीन में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार सीनियर राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी है.
जस्टिन लैंगर भी रेस से बाहर:
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी मुख्य कोच की रेस में थे लेकिन उन्होंने ने भी अब खुद को रेस से बाहर कर लिया है. उनके पास भी क्रिकेट की अच्छी समझ है. लैंगर ने साल 2021 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई और 2019 में इंग्लैंड में एशेज भी ड्रा कराई थी. वह वर्तमान में टाटा आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को मेंटर कर रहे हैं और हेड कोच की रेस में बने हुए है.
Ricky Ponting OUT रिकी पोंटिंग रेस से बाहर:
महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को हेड कोच की रेस में माना जा रहा था लेकिन उन्होंने इस पद के लिए लगभग मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस साल टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए उनसे संपर्क किया था.
यह भी देखें:
कब और कहां होगा Ind Vs Pak महामुकाबला, टिकट बुकिंग सहित सबकुछ जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation