भारतीय रेलवे लाखों लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। हर रोज लाखों यात्री रेलवे में यात्रा करते हैं, क्योंकि रेलवे एक मात्र ऐसी यातायात का साधन है, जो कम से कम खर्च में लोगों को सुविधाजनक यात्रा करने का अवसर देता है। आज रेलवे हर मिडिल क्लास फैमली की रीढ़ की हड्डी है। हालांकि, रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर अपडेट लाता रहता है। कभी रेलवे की सुविधाएं बढ़ कर, तो कभी सफर को अधिक आरामदायक बना कर, लेकिन इस बार रेलवे आपके आपके भोजन का भी ख्याल रख रहा है। बता दें कि रेलवे ने नए नया ऐलान किया है, जिससे रेलवे की यात्रा के लिए खाने की झंझट खत्म हो जाएगी।
जब भी कोई भारतीय परिवार रेलवे में सफर करना है, तो घर से खाना बना कर ले जाना उनके लिए एक झंझट होता है, क्योंकि रेलवे का खाना सभी के पसंद के अनुसार नहीं होता और प्लेटफार्म की कैंटीन का खाना आपकी जेब पर भी असर डालते हैं। हालांकि, अब रेलवे आपको 100 रुपए से भी कम दाम में खाना देने वाला है। रेलवे ने खुद इस बात की पुष्टि अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है। आइए रेलवे के नए मेन्यू पर एक बार नजर डालते हैं-
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
कई सारे लोग स्टेशन पर वेंडर से या ट्रेन की पैंडी से खाना लेते हैं। लेकिन, ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि रेलवे में खाने की कीमत कितनी है और उनमें क्या-क्या होता है। इसलिए, रेल मंत्रालय ने हाल में ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई है। रेल मंत्रालय की ओर से वेज थाली की कीमत और मेन्यू को साफ तौर पर बताया गया है।
ट्रेन में कितने रुपये में मिलेगा खाना?
रेलवे के अनुसार स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है। वहीं, अगर आप ट्रेन के अंदर खाना मंगवाते हैं तो इसकी कीमत 80 रुपये होगी।
Enjoy wholesome, pocket-friendly Veg meal (Standard Casserole) whether you’re on the move or waiting at the station. pic.twitter.com/JU4FRls2Kn
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 4, 2025
मेन्यू में क्या-क्या है?
रेलवे की स्टैंडर्ड वेज थाली की कीमत 80 रुपए है, जिसके अंदर आपको 2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम),दाल या सांभर (150 ग्राम), प्लेन चावल (150 ग्राम),सब्जी (100 ग्राम),अचार (12 ग्राम का पैकेट) और दही (80 ग्राम) मिलेगा।
रेलवे के बयान के अनुसार यह खाना काफी पौष्टिक और यात्रियों के बजट में भी है। आप चाहे तो इसे प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं या फिर ट्रेन के अंदर भी मंगवा सकते हैं।
अगर पैंट्री वाला ज्यादा पैसे मांगे तो क्या करें?
कई बार पैंट्री वाले MRP से ज्यादा पैसे की डिमांड करते हैं। अगर कोई पैंट्री बॉय आपसे ज्यादा पैसों की डिमांड करता है या मेन्यू में दिए खाने से कम या खराब क्वालिटी का खाना देता है, तो आप उन्हें रेलवे की यह आधिकारिक पोस्टर दिखा सकते हैं। इसके बाद भी अगर आपकी पक्ष नहीं रखी जाती है, तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी कंप्लेन कर सकते हैं।
ट्रेन से करते हैं सफर तो याद रखें ये बातें
रेलवे के इस आधिकारिक सूचना का मकसद आम लोगों को सही दाम पर खाना मुहैया करना और धोखे से बचाना है। अक्सर कम जानकारी के कारण आम लोग दूसरे के शिकार बन जाते हैं और कई बार उन्हें आम चीजों के लिए ओवरचार्ज करना पड़ता है।
रेलवे में खाना खरीदने से पहले इन बातों को ध्यान में रखकर आप फालतू खर्चों से बच सकते हैं। अगर आपके साथ कोई धांधली हो रही है, तो आप बेझिझक इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation