भारतीय रेल कोच पर अंकित संख्याओं का क्या अर्थ है?

May 15, 2017, 17:57 IST

16 अप्रैल 1853 को भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाएं शुरू की थी और पहली ट्रेन मुंबई से थाने तक 33 किलोमीटर की दूरी तय की थी। भारतीय ट्रेनों में बहुत सारे कोच होते है और इन पर कुछ संख्या अंकित होती है, परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि ये नंबर क्या बताते हैंl इस लेख में इन संख्याओं के बारें में अध्ययन करेंगें l

तकरीबन 164 साल पहले, 16 अप्रैल 1853 को भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाएं शुरू की थी और पहली ट्रेन मुंबई से थाने तक 33 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस ट्रेन में 14 कोच थे और जब ट्रेन 400 मेहमानों के साथ सुबह 3:30 बजे बोरी बंदर पहुंची तब उस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया था l

Train coach number new
Source: www.im23-c75.kxcdn.com
1951 में भारतीय रेलवे को राष्ट्रीयकृत किया गया था और यह आज एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एक ही प्रबंधन के तहत संचालित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क हैl
हम सब जानतें है कि इतना बड़ा नेटवर्क होने के साथ-साथ भारतीय ट्रेनों में बहुत सारे कोच होते है और इन पर कुछ संख्या अंकित होती है, परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि ये नंबर क्या बताते हैंl

जानें भारत की 10 सबसे तेज गति की ट्रेन कौन सी हैं?

भारतीय रेल कोच पर अंकित संख्याओं का क्या अर्थ है?

Secrets Behind India Railway Coach Numbers

Source: www.3.bp.blogspot.com

- कोच पर आमतौर से 4, 5 या 6 अंकों की संख्याएं अंकित होती है, जिसमें से पहले दो अंक निर्माण वर्ष को दर्शाते हैंl उदाहरण के लिए, 8439- जिसका अर्थ है 1984 में निर्मित, 04052- जिसका अर्थ है 2004 में निर्मित, या फिर 92132- जिसका अर्थ है 1992 में निर्मित कोच l
- कुछ मामलों में पहले दो अंक उस वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें कोच को क्षेत्रीय रेलवे में स्थानांतरित किया गया था और कभी-कभी उस वर्ष का प्रतिनिधित्व भी करते हैं जिस वर्ष कोच को फिर से बनाया गया था। लेकिन उत्तर रेलवे की कुछ राजधानी गाड़ियों के कोचों पर अंकित संख्या इस पैटर्न पर आधारित नहीं हैंl उन गाड़ियों के कोच पर 2951/2 या  2953/4 इत्यादि संख्या अंकित होती हैं।
- कुछ कोच पर संख्याओं के वर्णों के रूप में प्रत्यय भी दिखाई दे सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत 3, 4 या 5 अंकीय सीरियल नंबर वाले कई पुराने कोचों को पुन: नामित किया गया है। अक्सर रेलवे जोन को प्रदर्शित करने के लिए उसके संक्षिप्त नाम को प्रत्यय की तरह प्रयोग किया जाता हैl उदाहरण के लिए किसी कोच का नंबर 'ER 89472A' या 'SE978052A' भी हो सकता है।
- 2000 के बाद से, निर्माण वर्ष के रूप में '00', '01', आदि को कोच पर शुरूआती संख्या के रूप में दर्शाया जाता है। कभी-कभी, रेलवे जोन को प्रदर्शित करने के लिए उसके संक्षिप्त नाम को उपसर्ग के रूप में प्रयोग किया जाता हैl उदाहरण के लिए,'SK 01252 AB' जहां 'SK'उस कोच को इंगित करता है जिसकी देखभाल संयुक्त रूप से दक्षिण मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे द्वारा किया जाता हैl

रेलवे ट्रैक के बीच पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं

आइये आखिर के तीन नम्बरों के बारें में विस्तार से जानते हैं l  

Train coach number

001-025: एसी प्रथम श्रेणी (AC first class)। एनईआर (NER) पर, 2000/2001 के कुछ निर्मित डिब्बें या कोच
026-050: समग्र 1 एसी + एसी -2 टी (Composite 1AC + AC-2T)
051-100: एसी -2 टी (AC-2T) यानी 2 टियर एसी
101-150: एसी -3 टी (AC-3T) यानी 3 टियर एसी
151-200: सीसी (एसी चेयर कार) CC (AC Chair Car)
201-400: एसएल (द्वितीय श्रेणी स्लीपर) SL (2nd class sleeper)
401-600: जीएस (सामान्य द्वितीय श्रेणी) GS (General 2nd class)
601-700: 2 एस (द्वितीय श्रेणी सिटींग / जन शताब्दी चेयर कार) 2S (2nd class sitting/Jan Shatabdi chair cars)
701-800: एसएलआर SLR (Seating cum Luggage Rake)
801+: पैंट्री कार, वीपीयू, आरएमएस मेल कोच, जनरेटर कार आदि।

दुनिया की 9 सबसे तेज बुलेट ट्रेन

अब अगर हम दिए गए कोच के नंबर को देखे :

Numbers on train coaches

8439 – यह कोच 1984 में निर्मित हुआ था, 39 का मतलब समग्र 1 एसी + एसी -2 टियर कोच
04052 - यह कोच 2004 में निर्मित हुआ था और 052 का मतलब एसी -2 टियर हैl
92132 - यह कोच 1992 में निर्मित हुआ था और 132 का मतलब एसी -3 टियर है l
कोच को आईसीएफ ICF (Integral coach factory) और आरसीएफ RCF (Rail Coach factory) में निर्मित किया गया था। हाल ही में आधुनिक कोच फैक्टरी में निर्माण करने की भी योजना बन रही हैं ।

नीचे दी गई छवि में 04052 नंबर की दाईं ओर डब्ल्यू सी आर (WCR)लिखा है। इसके अलावा एस आर (SR) भी लिखा होता है, इनका क्या मतलब है?

Number at coach train represents

Source: www.3.bp.blogspot.com
- डब्ल्यू सी आर (WCR) का मतलब है कि इस कोच को पश्चिम मध्य रेलवे को आवंटित किया गया है।
- ईआर (ER) का मतलब पूर्वी रेलवे और एनएफ (NF) का मतलब उत्तरी-सीमान्त,  SR का मतलब दक्षिण रेलवे है।

भारतीय रेलवे की आरएसी, प्रतीक्षा सूची और तत्काल टिकटों के लिए सीट आवंटन प्रणाली की जानकारी

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News