भारत के कौन से राज्य नेपाल के साथ सीमाएं साझा करते हैं?

Jul 7, 2020, 18:24 IST

भारत ने चीन, नेपाल, बर्मा (म्यांमार), पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान के साथ सीमाएं साझा की हैं. यह क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. इस लेख में, हम भारत के उन राज्यों के बारे में विस्तार से देखेंगे जो नेपाल के साथ सीमाएं साझा करते हैं.

Which States of India share boundaries with Nepal?
Which States of India share boundaries with Nepal?

भारत और नेपाल की सीमा दुनिया में अद्वितीय है क्योंकि दोनों देशों के लोग इसे किसी भी बिंदु से पार कर सकते हैं. 

भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार. 

आपको बता दें कि नेपाल और ब्रिटिश के बीच 1816 की सुगौली संधि (Sugauly treaty) के बाद सीमा का गठन किया गया था. 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश राज से आजादी के बाद यह अपने मौजूदा आकार में आ गया. 1950 में भारत-नेपाल में Treaty of Peace and Friendship हुई थी.

सीमा की राज्य-वार लंबाई निम्नानुसार है:
उत्तर प्रदेश - approx. 551 kms
उत्तराखंड -  approx. 275 kms
बिहार - approx. 726 kms
सिक्किम - approx. 99 kms
पश्चिम बंगाल - approx. 100 kms
Total - approx.  1,751 

भारत और चीन के बीच मैकमोहन रेखा क्या है कब और क्यों खींची गयी थी?

1. उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह देश के उत्तर-मध्य भाग में स्थित है.
- उत्तर में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
- पूर्व में, यह बिहार राज्य से घिरा हुआ है.
- दक्षिण-पूर्व में, यह झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य से घिरा हुआ है.
- दक्षिण में, यह मध्य प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
- पश्चिम में, यह राजस्थान, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राज्यों से घिरा है.
26 जनवरी, 1950 को, जब भारत गणतंत्र बना तो उत्तर प्रदेश को इसका नाम मिला।. इसकी राजधानी लखनऊ है. 2011 की जनगणना के अनुसार इसका क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी और जनसंख्या 199,581,477 है. उत्तर प्रदेश को दो अलग-अलग क्षेत्रों दक्षिणी पहाड़ियों और गंगा के मैदान में विभाजित किया गया है. मुख्य व्यवसाय कृषि है.

2. उत्तराखंड
9 नवंबर, 2000 को उत्तराखंड बना और भारत का 27वां राज्य बना.
- राज्य उत्तर में चीन (तिब्बत) और पूर्व में नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ साझा करता है.
- उत्तर-पश्चिम में, यह हिमाचल प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
- दक्षिण में, यह उत्तर प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
उत्तराखंड हिमालय पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और एक बड़ा पहाड़ी राज्य है. इसका क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 1,01,16,752 है. देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है. राज्य पक्षी हिमालयन मोनाल है (Himalayan Monal), राज्य का पेड़ रोडोडेंड्रोन (Rhododendron (Buransh)) है और राज्य का फूल ब्रह्म कमल (Brahm Kamal) है. इस राज्य में बोली जाने वाली भाषाएँ हिंदी, गढ़वाली, और कुमाऊँनी हैं.

3. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी भाग में स्थित है.
- उत्तर में, यह भूटान और सिक्किम राज्य से घिरा हुआ है.
- पूर्व में, यह बांग्लादेश से घिरा हुआ है.
- उत्तर पूर्व में, यह असम राज्य से घिरा हुआ है.
- दक्षिण में, यह बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है.
- उत्तर-पश्चिम में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
- पश्चिम में, यह बिहार राज्य से घिरा हुआ है.
पश्चिम बंगाल का गठन 26 जनवरी, 1950 को हुआ था. इसका क्षेत्रफल 88,752 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 9,13,47,736 है. कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है. बोली जाने वाली भाषाएँ बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी और नेपाली हैं. 

4. बिहार
बिहार राज्य देश के पूर्वी भाग में स्थित है. यह एक and-locked राज्य है.
- उत्तर में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
- उत्तर-पूर्व में, यह पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है.
- दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में, यह झारखंड से घिरा हुआ है.
पटना बिहार की राजधानी है. इसका कुल क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या 10,38,04,637 है. अधिकांश लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी, उर्दू, बिहारी भाषाएं भोजपुरी, मैथिली और मगही हैं. बिहार की लगभग तीन-चौथाई आबादी कृषि पर निर्भर है.

5. सिक्किम
सिक्किम देश के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है और भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है.
- उत्तर और उत्तर पूर्व में, यह Tibet Autonomous Region of China से घिरा हुआ है.
- दक्षिण-पूर्व में, यह भूटान से घिरा हुआ है.
- दक्षिण में, यह पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है.
- पश्चिम में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
गंगटोक सिक्किम की राजधानी है. इसका क्षेत्रफल 7096 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या 6,07,688 है. आदिवासी समूह जो प्रमुख हैं, वे हैं भूटिया, लेप्चा और लिम्बु. 

ये भारतीय राज्य हैं जो नेपाल के साथ सीमाएँ साझा करते हैं: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम.

जानें 1967 में भारत और चीन के बीच नाथू ला में क्यों हुई थी सैन्य झड़प

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News