जेसीबी (JCB) मशीन एक भारी उपकरण है, जो मुख्य रूप से निर्माण, खुदाई और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए उपयोग की जाती है। यह भवन निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक उपयोग की जाती है। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर JCB की फुलफॉर्म क्या होती है और यह पीला ही क्यों होता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्यों होता है जेसीबी मशीन का रंग पीला
जेसीबी का इतिहास उठाकर देखें, तो पहले यह मशीन सफेल और लाल रंग में आती थी। हालांकि, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए यह साइट पर काम कर रहे वर्कर्स को नजर नहीं आती थी, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी।
यह बात जब कंपनी तक पहुंची, तो कंपनी ने मशीन का रंग बदलने का निर्णय लिया और इसका रंग पीला कर दिया गया। पीला रंग दूर से ही दिख जाता है और अब निर्माण कार्य से जुड़ी अमूमन सभी मशीनें पीले रंग में ही आती हैं।
क्या होती है JCB की फुलफॉर्म
JCB की फुलफॉर्म(Joseph Cyril Bamford) है। यह एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है, जो कि निर्माण, विध्वंस, कृषि और कचरा प्रबंधन से जुड़े उपकरण बनाती है। यह कंपनी साल 1945 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी द्वारा प्रमुख रूप से एक्सकेवेटर, मिनी एक्सकेवेटर, स्कीड स्टीर लोडर और बैकहो लोडर बनाए जाते हैं। बैकहो लोडर को भारत में जेसीबी मशीन के नाम से जाना जाता है।
क्या होता है Backhoe Loader
भारत में मुख्य रूप से हमें Backhoe Loader ही देखने को मिलता है। यह लोडर दोनों तरफ से काम करता है। इस लोडर को चलाने के लिए लीवर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मशीन को दोनों तरफ से चलाया जा सकता है। इस मशीन का प्रयोग भवन निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक किया जाता है।
कब लांच हुआ था Backhoe Loader
जेसीबी की ओर से साल 1953 में बैकहो लोडर बनाया गया था। बाद में इसमें परिवर्तन किया गया और इसे बाजार की मांग की हिसाब से तैयार किया गया। भारत में प्रमुख रूप से इसी मशीन का इस्तेमाल होता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Army Day 2025: भारतीय सेना में कैसे बन सकते हैं अफसर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation