Indian Army Day 2025: भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। सेना के जवान दिन-रात और हर कठिन परिस्थितियों में बीहड़ से लेकर ऊंची-ऊंची चोटियों पर कड़ा पहरा देते हैं। यही वजह है कि आज हम अपने घरों में सुरक्षित सो रहे हैं।
क्योंकि, भारतीय सीमाओं पर दिन-रात सेना के जवान जाग रहे हैं। सेना की नौकरी कोई नौकरी नहीं है, बल्कि यह देश सेवा है, जिसमें जुनून, साहस और त्याग चाहिए होता है। भारत में ऐसे कई युवा हैं, जो इन तीनों चीजों को रखते हुए भारतीय सेना का हिस्सा बन देश की सेवा करना चाहते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर किन परीक्षाओं के माध्यम से आप भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा कर सकते हैं।
NDA
यदि आपने 12वीं पास की है, तो आप National Defence Academy(NDA) परीक्षा के लिए पात्र हैं। परीक्षा में आपसे अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान विषयों पर पूछा जाता है। लिखित परीक्षा में पास होने पर आपको 5 दिनों का SSB इंटरव्यू देना होगा। इसमें पास होने पर आपको सेना में अधिकारी बनने का मौका मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा साल में दो बार किया जाता है।
CDS
Combined Defence Service(CDS) परीक्षा के लिए आपको स्नातक होना जरूरी है। यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, तो भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार पास करना होगा। इससे बाद आपको स्थायी या शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सेना अकादमी, वायु सेना अकादमी,नौसेना या फिर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा साल में दो बार किया जाता है।
आर्मी कैडेट कॉलेज
इस पीरक्षा के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। परीक्षा का आयोजन सैन्य परीक्षण निदेशालय द्वारा किया जाता है। इसके तहत 20 से 27 वर्ष के अभ्यर्थियों की अन्य पदों के लिए भर्ती होती है। हालांकि, इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ मेडिकल व साक्षात्कार लिया जाता है। अभ्यर्थियों का देहरादून स्थित आर्मी कॉलेज विंग में तीन साल के लिए प्रशिक्षण होता है।
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स
इसके तहत केवल पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे पुरूष, जो इंजीनियरिंग में स्नातक हैं या फिर अंतिम वर्ष में हैं, वे भारतीय सेना की इंजीनियरिंग विंग में शामिल होकर देश सेवा कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम
इस स्कीम के तहत केवल वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग की है। स्कीम के तहत उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में हैं, वे भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ेंः Mahakumbh 2025: यात्रा टिकट का रंग बताएगा कहां से पकड़नी है ट्रेन, महाकुंभ से आसानी से होगी घर वापसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation