विज्ञान पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट VIII में 10 प्रश्नों का संकलन किया गया है| यह आपको न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, पीएससी, एसएससी, रेलवे आदि में मददगार साबित होगा बल्कि शैक्षणिक परीक्षाओं में भी सहयोगी होगा|
1. निम्न में से कौन सा क्वार्ट्ज की संरचना है?
A. कैल्शियम सल्फेट
B. कैल्शियम सिलिकेट
C. सोडियम सल्फ़ेट
D. सोडियम सिलिकेट
Answer: B
2. निम्नलिखित में से किस गैस को डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया के रूप में उपयोग किया जाता है?
A. नाइट्रोजन
B. नाइट्रोजन ऑक्साइड
C. नाइट्रस ऑक्साइड
D. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Answer: C
3. निम्नलिखित में से कौन से रासायनिक पदार्थ पानी में आसानी से घुलनशील है?
A. कार्बन
B. नाइट्रोजन
C. अमोनिया
D. आयोडीन
Answer: C
4. निम्नलिखित में से कौन से शीतलकों को घरेलू शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
A. नेयोन
B. अमोनिया
C. नाइट्रोजन
D. फ्रीऑन
Answer: B
5. निम्नलिखित में से गैस के कौन से घटक 'आंसू गैस' 'का गठन करते हैं?
A. अमोनिया
B. क्लोरीन
C. हाइड्रोजन क्लोराइड
D. हाइड्रोजन सल्फ़ाइड
Answer: B
6. निम्नलिखित में से कौन से तत्व पृथ्वी की सतह में बहुतायत मात्रा में पाये जाते हैं?
A. ऑक्सीजन
B. नाइट्रोजन
C. मैंगनीज
D. सिलिकन
Answer: A
7. निम्न में से कौन सा तत्व एक समचुंबक पदार्थ है?
A. लोहा
B. हाइड्रोजन
C. ऑक्सीजन
D. नाइट्रोजन
Answer: C
8. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता ऑक्सीजन और ओजोन से संबंधित है?
A. एल्लोट्रोपेस
B. आइसोटोप
C. आईजोमर्स
D. आइजोबर्स
Answer: A
9. जब प्यरोगालॉल क्षारीय समाधान के माध्यम से गुजरता है तो किस गैस का गठन होता है?
A. ऑक्सीजन
B. नाइट्रोजन
C. हाइड्रोजन
D. कार्बन डाइआक्साइड
Answer: A
10. निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रत्यक्ष रुप से ओजोन परत की कमी के लिए जिम्मेदार है?
A. कार्बन डाइआक्साइड
B. कार्बन मोनोऑक्साइड
C. नाइट्रस ऑक्साइड
D. सीएफसी
Answer: D
Comments
All Comments (0)
Join the conversation