विभिन्न क्षेत्र में प्रगति
वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में खनन में (10.6 प्रतिशत), विनिर्माण में (10.8 प्रतिशत), विद्युत, गैस और जल सप्लाई में (6.5 प्रतिशत), निर्माण में (6.5 प्रतिशत), वाणिज्य, होटल, परिवहन और दूरसंचार में (9.3 प्रतिशत), वित्तयन, बीमा, रियल इस्टेट और बिजीनेस सेवाओं में (9.7 प्रतिशत), सामुदायिक, सामाजिक और व्यक्तिगत सेवाओं में (5.6 प्रतिशत) वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2009-10 में सकल राष्ट्रीय आय में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया, जबकि वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान यह वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान प्रतिव्यक्ति आय में 5.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation