Ignou PG Diploma: इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. ये कोर्स 3 भाषाओँ में करवाया जायेगा- हिंदी, इंग्लिश और तमिल. इन कोर्स में आवेदन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पूर्व अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर एडमिशन से पूर्व अन्य पात्रताओ की जाँच कर सकते हैं. इग्नू की ओर से जारी ऑफिसियल जानकारी के अनुसार, इस कोर्स को वर्चुअली लॉन्च किया गया है.
Ignou PG Diploma पात्रता, फीस और अवधि
इग्नू के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इग्नू की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस कोर्स को वर्चुअली लॉन्च किया गया है. इस कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष निर्धारित है साथ ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को 12500 रु फीस जमा करनी होगी.
Ignou PG Diploma कैसे करें आवेदन ?
इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इस डिप्लोमा कोर्स के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय से स्नातक होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए उम्मीदवार इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इग्नू के कुलपति प्रोफेसर एम नागेश्वर राव के अनुसार, स्कूल अपने कौशल विकास और रोजगार उन्मुख कार्यक्रमों के माध्यम से नई शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. साथ ही इग्नू इन कार्यक्रमों के लिए लेटरल एग्जिट और एंट्री ऑप्शन भी प्रदान करता है.