भारतीय नौसेना, नौसेना आयुध डिपो, विशाखापत्तनम ने चार्जमैन (फैक्टरी, एडब्ल्यूएस), आयुध फिटर, टारपीडो फिटर, बढ़ई/योजक, फिटर ऑटो और गोला मैकेनिक-II के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- चार्जमैन (फैक्टरी, एडब्ल्यूएस) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को भौतिकी/रसायन/गणित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ इंजीनियरिंग के प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आयुध फिटर/टारपीडो फिटर/बढ़ई/योजक/फिटर ऑटो के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होने के साथ सम्बन्धित ट्रेड में अपरेंटिस का ट्रेनिंग एवं अनुरूप तकनीकी शाखा में 02 वर्ष तक कार्य का अनुभव होने आवश्यक है.
अन्य पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक
रिक्ति विवरण:
कुल रिक्त पद- 100 पद
चार्जमैन(फैक्टरी) - 07 पद
कार्येक्षक (एडब्ल्यूएस) - 17 पद
आयुध फिटर – 16 पद
टारपीडो फिटर - 43 पद
बढ़ई/योजक -03 पद
फिटर ऑटो - 04 पद
गोला मैकेनिक-II – 10 पद
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
सिलेबस:
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, योग्यता, एप्टीट्यूड एवं ट्रेड से सम्बन्धित विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- मुख्य महाप्रबंधक, नौसेना आयुध डिपो, एनएडी पोस्ट, विशाखापत्तनम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation