विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग (वीबीयू) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 22 जून 2016 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वीबीयू, हज़ारीबाग भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 73 पदों में से 23 पद पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन के लिए आवंटित हैं, 07 पद सामाजिक विज्ञान के लिए, 07 पद भाषा के लिए, 04 पद विज्ञान के लिए ,04 पद गणित के लिए, 07 पद विज़ुअल आर्टस के लिए, 07 पद कला पदर्शन के लिए, 07 पद शारीरिक शिक्षा के लिए और 07 पद एच.ओ.डी. अंडर ग्रेजुएट, शिक्षा विभाग के लिए आवंटित हैं.अनुसार प्रावधानों को दृढ़ता से पालन होगा.
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 जून 2016 तक रजिस्ट्रार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग पर भेज सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण:
पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन (दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान और एंथ्रापोलोजी) - 23 पद
सामाजिक विज्ञान (इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और गृह विज्ञान) - 07 पद
भाषा (अंग्रेज़ी, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत और बंगाली) - 07 पद
विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, प्राणीविज्ञान) - 04 पद
गणित - 04 पद
विज़ुअल आर्टस - 07 पद
कला पदर्शन - 07 पद
शारीरिक शिक्षा - 07 पद
एच.ओ.डी. अंडर ग्रेजुएट, शिक्षा विभाग - 07 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि - 22 जून 2016
आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं ओबीसी - रूपए 1000/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - रूपए 700/-
आवेदन कैसे करें:
पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्ट्रार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग को भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation