10+2 पास युवाओं के लिए 2600+ रिक्तियों का एक सुनहरा अवसर उनके सामने है....जी हाँ, विभिन्न सरकारी विभागों में इस समय 2600+ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. हाल में घोषित ये 2600+ सरकारी नौकरियां आपके आवेदन के इन्तजार में है और आप अविलम्ब इन पदों के लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ रेलवे, नेशनल सीड्स कारपोरेशन, आंध्र बैंक, भारतीय संसद सहित कई प्रमुख संगठनों में भर्ती आरम्भ है जो कि सीनियर सेकेंडरी पास युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. अगर आपने अभी तक पोस्टमैन, फार्मासिस्ट, हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल, लेबोरेटरी टेक्नीशियन जैसे विभिन्न पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो अविलम्ब इनके लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
भारतीय वायु सेना ने 10 वीं/12 वीं पास पास युवकों से विभिन्न 'सी' के सिविलियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 17 अप्रैल 2017 अक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सीआरपीएफ ने एसआई (ओवरसीयर) एएसआई / ड्राफ्ट्समान और सीटी / पायनियर (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन / कारपेंटर / पेंटर) के 240 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) ने डीआईजी, प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, साइबर विशेषज्ञ, लेखाकार और अन्य 125 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 2 महीने (10 अप्रैल 2017) के भीतर अपने आवेदन भेज सकते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(AAI), चेन्नई ने जूनियर असिस्टेंट(फायर सर्विस) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उमीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जहाँ तक पदों का सवाल है, इसमें पोस्टमैन, फार्मासिस्ट, हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल, लेबोरेटरी टेक्नीशियन आदि पद शामिल है.
किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने आसान है लेकिन इसके लिए यह् जरुरी है कि आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें. पात्रता मानदंड और अन्य योग्यताओं को पढ़कर फिर उनके आवेदन के मोड अर्थात ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को देखकर फिर आवेदन करें.
पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक पर नजर डालें....
रेल ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर्स और अन्य 606 पदों के लिए मेगा कंपनी लिमिटेड भर्ती 2017
550+ सरकारी नौकरी, बिल कलेक्टर व अन्य पद, शीघ्र करें आवेदन
12वीं पास के लिए 100 जॉब्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन पद, शीघ्र करें आवेदन
भारतीय डाक सेवा में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं/12वीं पास पोस्टमैन एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
AAI, चेन्नई में जूनियर असिस्टेंट की 147 वेकेंसी, 31 मार्च तक करें आवेदन
BPRD में डिप्टी सुप्रिन्टेंडेंट और अन्य 125 पदों के लिए करें आवेदन
UCOST में प्रोजेक्ट स्टाफ सहित अन्य 72 पदों पर निकली वेकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती
ONGC में 65 अप्रेंटिस पदों की भर्ती
सीआरपीएफ में एएसआई सहित अन्य 240 पदों के लिए 5 मई तक करें आवेदन
OPTCL में जूनियर मेंटेनेंस एवं क्रेन ऑपरेटर व अन्य के कुल 150 पदों पर भर्ती
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन
डब्ल्यूएपीसीओएस लिमिटेड में परियोजना प्रबंधक और अन्य 29 पदों हेतु वेकेंसी, 01 अप्रैल तक करें आवेदन
UKPSC में सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती
पंजाब रेजीमेंटल सेंटल में करें 08 कुक, नाई एवं अन्य पदों के लिए आवेदन
10वीं पास है तो सेल्समैन, क्लर्क एवं अन्य नौकरियां आपका इंतज़ार कर रही, मौका जाने न दें
10 वीं/12वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
10+2 पास के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में MTS के 22 पदों पर वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
UCOST में करें 72 प्रोजेक्ट स्टाफ पदों के लिए आवेदन
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में एलडीसी समेत विभिन्न पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं/12वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में वेकेंसी, 22 अप्रैल के पहले करें आवेदन
ग्रेनेडियर रिकॉर्ड्स, जबलपुर में एलडीसी और एमटीएस के 8 पदों के लिए निकली वेकेंसी
10वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में सीधी भर्ती शुरू, करें शीघ्र आवेदन
आंध्र बैंक में 27 सब-स्टाफ की भर्ती
दिल्ली कैंट में 10वीं/12वीं पास के लिए क्लर्क समेत 23 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन
भारतीय संसद में निकली 40 हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एवं अन्य पदों की वेकेंसी
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
डाक विभाग में 2213 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पोस्टमैन, डाक सहायक व ड्राइवर हेतु आवेदन आमंत्रित
मार्च 2017 की लोकप्रिय सरकारी नौकरियां; ASI, रेल ऑपरेटर, फिटर, ट्रेनी, ऑफिसर, सहायक, स्टेनो भर्ती
दिल्ली में निकलीं 3200+ सरकारी नौकरियां: संसद, IB, NIA, मंत्रालयों, DU, दिल्ली कैंट, एयर फोर्स, CRPF
2600 जॉब्स 12वीं पास के लिए: रेलवे, डिफेंस, आंध्र बैंक, दिल्ली कैंट, डाक विभाग, CRPF, ONGC में भर्ती
4500+ जॉब्स, 10 वीं पास के लिए: HAL, एयर फ़ोर्स, रक्षा मंत्रालय, पोस्टल विभाग तथा अन्य
BSF,CRPF,SSB में 500 कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती आरंभ
900+ प्रोफेसर जॉब्स, बिहार, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation