सरकारी नौकरी के लिए अगर आप प्रयासरत है तो आपके लिए खुश होने का एक शानदार अवसर आपके सामने है जहाँ राजधानी दिल्ली में 3200+ विभिन्न सरकारी नौकरियां आपके लिए घोषित हो चुकी है. विभिन्न सरकारी संगठनों ने जिनमे CRPF, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, भारतीय संसद, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी आदि शामिल हैं ने इन पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
इतने व्यापक पैमाने पर वेकेंसी का निकलना एक ऐसा अवसर है जिसके इन्तजार सरकारी नौकरी का तैयारी करने वाला हर अभ्यर्थी करता है. क्योंकि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है इसलिए यह आवश्यक है कि आप समय रहते इनके लिए आवेदन करें इसके पहले की इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
भारतीय संसद ने लोक सभा में 40 हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 27 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ग्रेड सी में डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी इंटेलिजेंस ऑफिसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों और भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 60 दिनों (3 मई 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के 984 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 29 मार्च 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के के 219 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (डीपीएल) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर उचित चैनल से अपना आवेदन 25 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण नीचे दिए गए लिंक से पाया जा सकता है:
भारतीय संसद में निकली 40 हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एवं अन्य पदों की वेकेंसी
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 984 असिस्टेंट के पदों के लिए करें आवेदन
खुफिया विभाग, भारत सरकार (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में इंटेलिजेंस ऑफिसर और अन्य 165 पदों के लिए करें आवेदन
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन
CRPF में एएसआई सहित अन्य 240 पदों के लिए 5 मई तक करें आवेदन
दिल्ली कैंट में 10वीं/12वीं पास के लिए क्लर्क समेत 23 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में सीनियर फ्लाइट ऑपरेशन्स इंस्पेक्टर एवं अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन
10+2 पास के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में MTS के 22 पदों पर वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
वीएमसीसी एवं सफदरजंग हॉस्पिटल में निकली 55 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती
एनएससी लिमिटेड में सीनियर ट्रेनी और ट्रेनी के 58 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
DRDO में जेआरएफ समेत अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
NIOS में सचिव समेत 39 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण में लोअर डिवीज़न क्लर्क की वेकेंसी, 25 अप्रैल के पहले करें आवेदन
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निकली 279 एसआर, जेआर, स्टाफ नर्स, क्लर्क एवं अन्य पदों की वेकेंसी
SFIO में प्राइवेट सेक्रेटरी सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
सरकारी नौकरी: 10 एडमिन, डायरेक्ट, व अन्य पद
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद सहित अन्य 11 पदों के लिए करें आवेदन
NIA , नई दिल्ली में वेकेंसी, 10 मई तक करें आवेदन
NIA में स्टेनोग्राफर (ग्रेड -।) की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
BSF में असिस्टेंट कमांडेंट के 15 पदों पर भर्ती
10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय जॉब्स: ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन पद, शीघ्र करें आवेदन
डीयू में 550+फैकल्टी जॉब्स, 28 मार्च के पहले करें आवेदन
BPRD में डिप्टी सुप्रिन्टेंडेंट और अन्य 125 पदों के लिए करें आवेदन
कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में ग्रेजुएट लॉ क्लर्क के 26 पदों के लिए 11 अप्रैल तक करें आवेदन
---
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
डाक विभाग में 2213 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पोस्टमैन, डाक सहायक व ड्राइवर हेतु आवेदन आमंत्रित
मार्च 2017 की लोकप्रिय सरकारी नौकरियां; ASI, रेल ऑपरेटर, फिटर, ट्रेनी, ऑफिसर, सहायक, स्टेनो भर्ती
650 रेलवे जॉब्स, 10वीं पास एवं ग्रेजुएट के लिए
2600 जॉब्स 12वीं पास के लिए: रेलवे, डिफेंस, आंध्र बैंक, दिल्ली कैंट, डाक विभाग, CRPF, ONGC में भर्ती
4500+ जॉब्स, 10 वीं पास के लिए: HAL, एयर फ़ोर्स, रक्षा मंत्रालय, पोस्टल विभाग तथा अन्य
BSF,CRPF,SSB में 500 कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती आरंभ
900+ प्रोफेसर जॉब्स, बिहार, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation