नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेन्सी (एनआईए), नई दिल्ली ने विभिन्न स्थानों जिसमें दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि, रायपुर एवं जम्मू शामिल हैं के लिए स्टेनोग्राफर (ग्रेड -।) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद पूर्ण रूप से प्रतिनियुक्ति आधारित हैं. इस नौकरी में आॅफीसर के पर्सनल असिस्टेंट के सभी कार्यों का करना आवश्यक है, जिसमें सभी प्रकार के प्रारूपों की तैयारी, फाइल एवं अभिलेख बनाना अदि शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 60 दिवस के अन्दर (10 मई 2017) तक आवेदन कर सकते हैं.
स्टेनोग्राफर पद उम्मीदवारों के पास उपयुक्त विषय में स्नातक उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में कम्प्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान होना चाहिए एवं कम्प्यूटर पर स्टेनोग्राफी गति 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिपशन गति 50 शब्द प्रति मिनट अंग्रेज़ी के लिए और 65 शब्द प्रति मिनट हिन्दी के लिए होनी चाहिए.
प्रतिनियुक्ति आधार
अधिकारी जो केन्द्र/राज्य सरकार या केन्द्र शासित प्रदेश आदि के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं.
मूल कैडर/विभाग में नियमित आधार पर समान पदों को धारण किए हुए हो या,
तत्काल निम्न वेतनमान या समकक्ष में नियमित सेवा का 06 वर्षों का उपयुक्त अनुभव या,
तत्काल निम्न वेतनमान या समकक्ष के अगले निम्न वेतनमान में नियमित सेवा का 10 वर्षों का उपयुक्त अनुभव और,
संबंधित क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि एवं कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान.
योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक आवेदन के साथ रोज़गार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन की तिथि के 60 दिवस के अन्दर (10 मई 2017) तक डीआईजी (एडमिन), नेशनल इंवेसटीगेशन ऐजेन्सी हेडक्वार्टर (एनआईएएचक्यू), 7 तल, एनडीसीसी - ।। बिल्डिंग, जय सिंह रोड, नई दिल्ली - 110001 पर भेजें.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि - रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 60 दिवस के अन्दर (10 मई 2017) तक.
रिक्तियों का विवरण -
•स्टेनोग्राफर (ग्रेड-।) - 12 पद
आयु सीमा -
सामान्य - प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति की आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि पर 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - मानदण्डों के अनुसार.
चयन प्रक्रिया
सूचीबद्ध उम्मीदवार लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा एवं/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयन किए जायेंगे जो कि प्रबंधन द्वारा आयोजित किया जाएगा.
*
----
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation