10th Result 2024 MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड का परिणाम तैयार हो गया है। इस बार 10वीं के साथ-साथ यदि 12वीं कक्षा को जोड़ दें, तो कुल 16 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि, अब इन छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि, 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी हो गया है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक दिन पहले अधिसूचना जारी कर दी गई थी, जिसके तहत आज परिणाम घोषित हुआ है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि 10वीं बोर्ड के छात्र आखिर किस प्रकार आसान तरीके से अपना mpbse मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं में 9,92459 छात्र 10वीं में शामिल थे, जबकि 12वीं में 7,48,936 छात्र शामिल हुए थे।
Check here MP Board 12th Result 2024 - Declared
Check here MP Board 10th Result 2024 - Declared
10th Result MP Board 2024 किसने किया टॉप
बोर्ड के मुताबिक, अनुष्का अग्रवाल ने किया प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंनेे 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं, जो कि मूल रूप से मंडल की रहने वाली हैं। 10वीं में तीन छात्रों को दूसरा स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर रेखा, ईश्मिता और स्नेहा ने जगह बनाई है। 10वीं में इस बार अच्छा परिणाम नहीं रहा है। क्योंकि, इस बार करीब 58 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं। इस बार 237 छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। बोर्ड की ओर से इन छात्रों का परिणाम कुछ दिनों में जारी किया जाएगा।
10th Result MP Board 2024 फर्स्ट डिविजन में कितने छात्र थे शामिल
बीते साल एमपी 10वीं बोर्ड के परिणाम में छात्रों ने अलग-अलग डिविजन प्राप्त की थी। साल 2023 में 10वीं बोर्ड में 3,39,441 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन प्राप्त की थी। वहीं, सेकेंड डिविजन में 1,73,290 छात्र शामिल थे। वहीं, थर्ड डिविजन में 3,224 छात्र शामिल थे।
Updated-24 April,2024-3:23 PM
10th Result MP Board 2024 10वीं पास के लिए कितने अंक जरूरी
यदि आप 10वीं कक्षा में पास होना चाहते हैं, तो आपके एमपी 10वीं बोर्ड में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए। इससे कम अंक होने पर परीक्षा अनउत्तीर्ण मानी जाएगी। ऐसे में छात्र को फिर से परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
Updated-24 April, 2024-2:53 PM
10th Result MP Board 2024 SMS से कैसे देखें बोर्ड रिजल्ट
यदि कोई छात्र वेबसाइट पर 10वीं बोर्ड का परिणाम देखने में मुश्किल का सामना कर रहा है, तो वह SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकता है।
चरण 1- छात्र मैसेज में जाएं और MPBSE<10> <रोल नंबर> लिखेंं।
चरण-2- इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
चरण-3-कुछ ही देर में आपको रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
चरण-4- इस मैसेज को भविष्य के लिए सेव कर लें।
Updated: 24 April,2024-1:25 PM
10th Result MP Board 2024 कौन जारी करेगा रिजल्ट
एमपी 10वीं बोर्ड का परिणाम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परिणाम जारी करेंगे।
Updated-24 April,2024-12:57 Pm
10th Result MP Board 2024 कितने बजे तक जारी होगा रिजल्ट
10वीं एमपी बोर्ड के कई छात्रों का सवाल है कि आखिर कितने बजे तक 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी होगा, तो आपको बता दें कि बोर्ड के मुताबिक, 24 अप्रैल,2024 को शाम चार बजे तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
Updated: 24 April,2024-12:29 PM
10th Result MP Board 2024 कितने फीसदी छात्र हुए थे पास
अब हम यह जान लेते हैं कि बीते वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कितने फीसदी छात्रों ने परीक्षा को पास किया था। आपको बता दें कि बीते वर्ष 63.29 पर्सेंट छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी।
Updated-24 April, 2024- 12:10 Pm
10th Result MP Board 2024 पिछले वर्ष किसने किया था टॉप
आपको बता दें कि बीते वर्ष 10वीं बोर्ड में मृदुल पाल ने टॉप किया था। पाल ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।
Updated: 24 April, 2024-11:51 AM
10th Result MP Board 2024 कैसे चेक करें 10वीं का बोर्ड रिजल्ट?
जिन छात्रों ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है, वे छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic in पर पहुंच अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए हमनें चरणबद्ध तरीक से परिणाम चेक करने की प्रक्रिया बताई हैः
- सबसे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic in पर पहुंचे।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद छात्रों को अपने साथ रोल नंबर और आवेदन संख्या साथ रखनी होगी।
- वेबसाइट पर रिजल्ट विंडो के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट विंडो के खुलने पर आपको दिए गए कॉलम में अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या भरनी होगी।
- उपर्युक्त जानकारी भरने के बाद छात्र अपना 10वीं का परिणाम देख सकते हैं। साथ ही इस पर क्लिक कर इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।
MP Board 10th Result 2024: मोबाइल ऐप पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
आपको बता दें कि जिन बच्चों ने एमपी बोर्ड 10वी की परीक्षा दी थी, उन्हें यदि वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है, तो वे मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को MPBSE Mobile App को इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद छात्र ऐप में Know Your Result ऑप्शन के माध्यम से अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर 10वीं का परिणाम देख सकते हैं।
MP Board 10th Result 2024: प्रोविजनल होगी ऑनलाइन कॉपी
जिन छात्रों ने मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड के परीक्षा दी है, उन्हें यहां यह बात ध्यान रखनी है कि छात्र जो कॉपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करेंगे, वह कॉपी प्रोविजनल कॉपी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि वह मूल कॉपी नहीं होगी। हालांकि, वह कॉपी रिकॉर्ड के लिए प्रयोग में रहेगी। ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों के बाद छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से मूल कॉपी की प्रति प्राप्त हो जाएगी। यह मूल कॉपी ही आगामी कक्षा में दाखिले के लिए मान्य होगी।
Also Check;
Comments
All Comments (0)
Join the conversation