MP Board 12th Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं 2024 के नतीजे आज जारी किये जा रहे है. परीक्षा में शामिल छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते है. छात्र एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और आवेदन संख्या जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपनी मार्कशीट देख सकते है.
Check here MP Board 12th Result 2024 - Declared
Check here MP Board 10th Result 2024 - Declared
MP Board 12वीं रिजल्ट: हाई लाइट्स:
12वीं arts टॉपर्स लिस्ट 2024:
रैंक | नाम | शहर | मार्क्स |
1 | जयंत यादव | शाजापुर | 487 |
2 | कुलदीप मेवाड़ा | शाजापुर | 486 |
3 | निशा भारती | नरसिंहपुर | 484 |
4 | चेतना कछवाहा | मंडला | 483 |
5 | दिव्या भीलवार | ग्वालियर | 482 |
एमपी बोर्ड 12वीं science टॉपर 2024:
- सना अंजुम खान 487 अंक
- परीक्षा राजपूत 486
- मेहर कुरेशी 485
एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर 2024:
नाम | अंक |
मुस्कान दांगी | 493 |
गरिमा जैन | 482 |
गोरी जायसवाल | 482 |
फाल्गुनी पवार | 481 |
12वीं टॉपर्स लिस्ट 2024:
मैथ समूह के टॉपर 2024:
एमपी बोर्ड परिणाम 2024: छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और MP board inter result 2024 की घोषणा करेगा. बोर्ड रिजल्ट के साथ, बोर्ड एमपीबीएसई टॉपर्स लिस्ट 2024 कक्षा 12 के ओवरऑल पास प्रतिशत आदि की भी घोषणा करेगा. सभी अपडेट के लिए बने रहें.
छात्रों को बता दें कि इस साल, हाई स्कूल MP बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक आयोजित की गयी थी, जबकि एमपीबीएसई 12वीं परिणाम 2024 (हायर सेकेंडरी MP Board 12th Result 2024) की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गयी थी. इस लेख में हम छात्रों को रोल नंबर और नाम के माध्यम से कैसे रिजल्ट देखना है उसके बारें में बताने जा रहे है.
MP Board 12th Result 2024 रिजल्ट होम पेज
एमपीबीएसई 12वीं मार्कशीट डाउनलोड करने का रिजल्ट लिंक ऑफिसियल वेबसाइटों पर जारी किया जायेगा. छात्र संदर्भ के लिए नीचे दी गई ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट के होमपेज को देख सकते है.
MP Board Result 2024 latest update: टॉपर्स को मिलेंगे ये पुरस्कार
MP BOARD रिजल्ट जारी हो जाने के बाद टॉपर्स के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार की भी घोषणा की जा सकती है. वहीं इस 12वीं में 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया जा सकता है.
- Updated 24 April 2024, 03:34 PM
किन स्ट्रीम के टॉपर्स किये जायेंगे घोषित:
एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के साथ स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स के नाम की भी जारी किये जायेंगे. साथ ही जिलेवार टॉपर्स की भी लिस्ट जारी किये जायेंगे. 12वीं के सभी स्ट्रीम के नाम नीचे दिए गए है-
- कॉमर्स (Commerce)
- साइंस (Science)
- साइंस- मैथ (Science- Math)
- मानवविज्ञान (Humantics)
- कृषि (Agriculture)
- ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह (Fine Arts and Home Science Group)
- Updated 24 April 2024, 03:26 PM
10th, 12th Result 2024 MP Board 12वीं का रिजल्ट 2024 एमपी बोर्ड कब होगा जारी
एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 24 अप्रैल 2024 को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. उसके बाद छात्र अपने रोल नंबर से अपना रिजल्ट देख सकते है.
- Updated 24 April 2024, 03:05 PM
MP Board Result 2024 latest update: स्ट्रीमवाइज पिछली साल कैसा था प्रदर्शन:
साल 2023 में, साइंस स्ट्रीम से 66.07% छात्र और कॉमर्स में 57.37% छात्र पास हुए थे-
- साइंस स्ट्रीम- 66.07%
- कॉमर्स- 57.37%
- Updated 24 April 2024, 03:00 PM
MP Board Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे होगी शुरू
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) आज शाम 4 बजे RESULT जारी करने के लिय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉपर्स लिस्ट, पास परसेंटेज सहित सभी रिजल्ट डेटा प्रस्तुत किया जायेगा.
- Updated 24 April 2024, 02:56 PM
MP Board Result 2024: पिछले 2 वर्षों में उत्तीर्ण प्रतिशत
पिछले दो वर्षों की बात करें तो एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा में साल 2023 में 55.28% बच्चे पास हुए थे, वहीं साल 2022 की बता करें तो 72.72 फीसदी छात्र पास हुए थे.
- Updated 24 April 2024, 02:53 PM
MP Board Result 2024 by SMS: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे देखें बिना वेबसाइट के
SMS से रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
स्टेप 1- अपने फोन के मैसेज ऐप में MPBSE10/12 Roll Number टाइप करें.
स्टेप 2- अब इस मैसेज को 56263 पर भेजें
स्टेप 3- एमपी बोर्ड 10वीं/ 12वीं रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से दिया जायेगा
स्टेप 4- भविष्य के लिए MPBSE Result 2024 को सेव कर लें.
- Updated 24 April 2024, 01:21 PM
MP Board Result 2024 सप्लीमेंट्री एग्जाम कब
एमपी बोर्ड रिजल्ट के बाद बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन कराएगा और उम्मीद की जा रही है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई माह में करायी जा सकती है. जिसके लिए जून या मई के माह में आवेदन किया जा सकेगा.
- Updated 24 April 2024, 12:54 PM
MP Board Result 2024 17 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म
जैसे-जैसे रिजल्ट का समय पास आ रहा है परीक्षा में शामिल छात्रों की धड़कने बढ़ने लगी है. इस साल 17 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी जिनका इंतजार शाम 4 बजे खत्म होने वाला है. छात्र बोर्ड के ऑफिसियल लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते है.
- Updated 24 April 2024, 12:37 PM
mpbse app download MP Board Result 2024 मोबाइल ऐप से देखें रिजल्ट
छात्र एमपीबीएसई मोबाइल ऐप ( MPBSE MOBILE App ) पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. छात्र गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करें. ऐप में नो योअर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते है.
- Updated 24 April 2024, 12:25 PM
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड परीक्षा में 17.5 लाख से अधिक छात्र रजिस्टर हुए थे. इनमें 992,101 छात्र और 748,238 छात्राएं थीं. पूरे राज्य में लगभग 7,501 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये थे.
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की ओर से कॉपियों की चेकिंग समय पर पूरी कर ली गयी थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है.
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि एमपीबीएसई 12वीं के छात्रों को एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 को पास करने के लिए 33 के बजाय कम से कम 30 अंक हासिल करने होंगे. पहले, पासिंग मार्क्स 33 थे लेकिन हाल ही में बोर्ड ने इसे बदलकर 30 कर दिया है. बोर्ड ने न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है. एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए 30 अंक निर्धारित किये गए है.
Kaise check kare MP Board 12th Result, कैसे चेक करें MPBSE इंटर रिजल्ट
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (mpresults.nic.in) पर जारी किया जायेगा. छात्र अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके बारहवीं का रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है.
सबसे पहले यहां देखें 12वीं का रिजल्ट
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 12वीं छात्र नीचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है-
- mpresults.nic.in
- mpbse.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जरुरी क्रेडेंशियल
- रोल नंबर
- आवेदन संख्या
12th Result MP Board 2024: (How to check marks) इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
|
एमपी बोर्ड 12वीं result हाईलाइट्स
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश |
परीक्षा का नाम | एमपी बोर्ड कक्षा बारहवीं की परीक्षा |
एमपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट | mpresults.nic.in / mpbse.nic.in |
MPBSE 12वीं परीक्षा तिथि | 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 |
रिजल्ट का नाम | एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 |
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 | 24-अप्रैल-2024 (शाम 4 बजे) |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
रिजल्ट के लिए जरुरी क्रेडेंशियल | रोल नंबर और आवेदन संख्या |
राज्य | मध्य प्रदेश |
12th Result MP Board 2024: पिछली बार मई में आया था रिजल्ट
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड के रिजल्ट 25 मई को जारी किये गए थे. उस समय 12वीं का पासिंग परसेंटेज 55.28% था और 10वीं का पास परसेंटेज 63.29% था. आप की जानकारी के लिए बता दें कि पिछली साल 8,20,014 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 815364 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
Also Check;
Comments
All Comments (0)
Join the conversation