सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत महिलाओं के लिए खुशखबरी है...जी हाँ इस समय लगभग 11000+ जॉब्स आपके आवेदन के इन्तजार में हैं. आज जबकि महिलाएं जीवन के हर मोड़ पर पुरुषों के साथ बराबरी का प्रतिस्पर्धा कर रही है, तो फिर भला नौकरी के क्षेत्र में वो क्यों पीछा रहेंगी? वैसे तो महिलाओं ने लगभग सभी क्षेत्रों से जुडी नौकरियों में अपने दम पर एक मुकाम हासिल कर खुद को साबित कर लिया है लेकिन हम यहां पर वैसे जॉब्स को लेकर आयें हैं जो हमेशा से महिलाओं की टॉप प्रायोरिटी होती है.
महिलाओं के लिए घोषित इन जॉब्स में से लगभग 6000 ऐसे नौकरियां है जिनमे सिर्फ महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित पद हैं. जाहिर है कि यह महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ वे आसानी से सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार कर सकती है. कहने की जरुरत नहीं कि टीचर, स्टाफ नर्स, स्वास्थय विभाग, फार्मासिस्ट, स्टेनो, क्लर्क, नर्स आदि ऐसे जॉब्स हैं जिन्हें महिलायें हमेशा से प्राथमिकता देती है. ये वैसे जॉब्स हैं जो हमेशा से अधिकांश महिलाओं को आकर्षित करती हैं वजह यह है कि इसके साथ महिलाएं अपने घर परिवार के साथ ही काम के साथ भी न्याय कर पाती है.
हालाँकि ऐसा नहीं है कि महिलायें पुलिस और अन्य जॉब्स को नहीं करना चाहती हैं और सच तो यह है कि आज महिलाओं ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जॉब्स को भी काफी जिम्मेदारी और सफलता से निर्वहन कर रही है. हरियाणा SSC द्वारा क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 1064 पदों के लिए वेकेंसी महिलाओं के लिए किसी सुनहरा मौका से कम नहीं है. वही झारखण्ड SSC द्वारा जनरल कांस्टेबल का अधिसूचना भी उम महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो पुलिस में जाने के सपना देखती हैं.
टीचर बनने का सपना हर महिला का सपना होता है और आपके लिए इस समय ढेरों अवसर आपके सामने है. जी हाँ, इस समय दिल्ली में 4000+ प्राइमरी टीचर की नौकरी घोषित की गई है जो राजधानी में टीचिंग कैरियर बनाने के लिए एक सुनहरा मौका है. तो विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित इन नौकरियों के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले की इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
आवेदन कैसे करें:
जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए या आवश्यक हैकि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- झारखण्ड SSC ने जनरल कांस्टेबल के 2810 पदों के आवेदन आमंत्रित किये, महिलाओं के लिए 471 पद
- JSSC Recruitment 2017, Apply for 692 Radio Operator Post in Jharkhand Police
- हरियाणा SSC भर्ती 2017, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 1064 पदों के लिए 5 अक्टूबर तक करें अप्लाई
- इंस्ट्रक्टर एवं टीचर के 1391 पदों के लिए 20 सितंबर तक करें अप्लाई
- दिल्ली में 4000+ प्राइमरी टीचर की नौकरी, राजधानी में टीचिंग कैरियर बनाने का बड़ा मौका
- रेलवे में बनें टीचर; 29 रिक्तियां; PGT, TGT एवं PRT के पद
- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जॉब्स: स्टाफ नर्स सहित अन्य 657 पदों के लिए 30 अगस्त तक करें अप्लाई
- CMOH, स्वास्थ्य, जिला स्वा. एवं परिवार कल्याण समिति, प. बंगाल में निकले स्टाफ नर्स सहित 115 पद
- रेलवे में फर्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स की निकली है वेकेंसी, केवल इंटरव्यू द्वारा होगा चयन
- JKSSB में स्टेनो, क्लर्क, नर्स और अन्य 135 पदों के लिए 23 अगस्त तक करें अप्लाई
- एम्स ऋषिकेश में आवश्यकता है 315 स्टाफ नर्स, हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों के लिए, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation