सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप तैयार हो जाइये...जी हाँ, इस फ़रवरी में भारी संख्या में रिक्तियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. इंडियन एयर फ़ोर्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सहित अन्य कई संगठनों ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा किया है जिसके लिए आप आवेदन कर अपने सरकारी नौकरी की तलाश को विराम दे सकते हैं और अपने मनचाहे जॉब को प्राप्त कर सकते हैं.
सच्चाई तो यह है कि इतने व्यापक पैमाने पर रिक्तियों का घोषित होना एक ऐसा सुअवसर है जिसे आप खोना नहीं चाहेंगे.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचरप्रतियोगी परीक्षा (सीजीटीटीसीई) 2016 हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे तक इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) तमिलनाडु ने औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ और विलेज हेल्थ नर्स के 2804 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने पुलिस विभाग में टेलीकम्यूनिकेशन विंग हेतु कांस्टेबल (पुरुष) के 509 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने शिक्षक के 6511 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 4 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
फील्ड गोला बारूद डिपो, उत्तरी कमान वाहन डिपो ने फायरमैन, टेली ऑपरेटर,ट्रेड्स मेन मेट, एलडीसी, स्टेनो सहित 210 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (4 मार्च 2017) तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को देखें.
इंडियन एयर फोर्स जॉब्स: 232 एमटीएस, सफाईवाला एवं अन्य पद, शीघ्र करें आवेदन
RGVAP में एरिया कोऑर्डिनेटर और अन्य 108 पदों के लिए निकली वेकेंसी
इरकॉन में वर्क इंजीनियर एवं साइट सुपरवाइजर के 63 पदों के लिए निकली वेकेंसी
जयपुर मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर,जूनियर इंजीनियर सहित अन्य 45 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
जेएसएससी: ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर के 17000+ पदों के लिए सीजीटीटीसीई 2016 हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
तमिलनाडु में निकली औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ के 2804 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 509 पदों के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन
7306 शिक्षकों की भर्ती तेलंगाना में: TGT, PGT, PET, आर्ट, म्यूजिक, टीचर के पदों की वेकेंसी
तेलंगाना में 6511 शिक्षकों की भर्ती, tspsc.gov.in पर करें आवेदन
10 वीं/12 वीं के लिए रक्षा मंत्रालय में सुनहरा मौका, 210 वेकेंसी के लिए करें शीघ्र आवेदन
TSPSC में फिजिकल एजुकेशन शिक्षक के 616 पदों के लिए 04 मार्च तक करें आवेदन
तेलंगाना राज्य पीएससी में कला शिक्षकों के 372 पदों के लिए 04 मार्च तक करें आवेदन
इसरो के साथ बनाइये अपना करियर, करें साइंटिस्ट/ इंजीनियर के 87 पदों के लिए आवेदन
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में लोअर डिवीज़न क्लर्क के 1726 पद, 12 वीं पास करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation