हर टॉपर स्टूडेंट की एक खासियत यह होती है की वो कभी भी अपना होमवर्क करने में लापरवाही नहीं करते. वो समय पर अपना होमवर्क करके पढ़ाई के लिए बचा हुआ समय रिवीजन में लगा देते है, जिससे उनकी पढ़ाई हमेशा सम्पूर्ण होती है और वो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है. देखा जाए तो, अगर परीक्षा में अधिक अंक के साथ अच्छा परिणाम लाना है तो होमवर्क समय पर करना बहुत आवश्यक है. लेकिन हर स्टूडेंट को होमवर्क करना पसंद नहीं होता और वो हमेशा होमवर्क करने से बचना चाहते है.
होमवर्क ना करने के नुक्सान –
होमवर्क ना करने के कई नकारात्मक प्रभाव स्टूडेंट्स को झेलने पढ़ते है जिससे उनका मनोबल भी प्रभावित होता है, यह नेगेटिव इफेक्ट्स हैं –
- पढ़ाई ठीक से ना कर पाना
- माता-पिता से हर समय डांट खाना
- स्कूल में दंडित होना
- हर समय तनाव में रहना
इस सब से बचने का एक ही तरीका है और वो है होमवर्क समय पर कर लेना. इस लेख में हम आपको ऐसे प्रभावी टिप्स के बारें में बताएंगे जो स्टूडेंट्स को आसानी से होमवर्क करने में सहायक होंगे.
आसानी से होमवर्क करने की 5 प्रभावी टिप्स –
1. होमवर्क की सही प्राथमिकता सेट करें: सही और आसानी से होमवर्क करने के लिए सबसे पहला तरीका है - सही से होमवर्क की प्राथमिकता सेट करना. इसके लिए स्टूडेंट्स अपना होमवर्क तीन भागों में बाँट लें -
क.) पढ़ना/वाचन – इस भाग में स्टूडेंट्स को होमवर्क में मिले सभी पढ़ने के कार्यों जैसे अध्याय पढना, कहानियां या कविताएँ पढना आदि को करना होगा.
ख.) लिखित – इस भाग में स्टूडेंट्स को मिला सारा लिखित कार्य करना होगा जैसे की असाइनमेंट, गणित के सवालों का समाधान, ड्राइंग करना या प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट बनाना आदि.
ग.) याद करने के लिए – इसमें छात्रों को वह सभी कार्य जो याद करने के लिए है जैसे की, टेस्ट के लिए कोई विषय तैयार करना, इंग्लिश या हिंदी के शब्दार्थ याद करना, गणित या विज्ञान के थ्योरम व परिभाषा याद करना आदि.
पढ़ाई में कैसे नहीं लगेगा मन, अपनाएं ये 5 तरीके
2. शेड्यूल सेट करें – समय पर होमवर्क करना ही सबसे आसान तरीका होता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को सही टाइम-टेबल सेट करना होगा जिसमे वो हर विषय के लिए सही समय निर्धारित कर सकते है. ऐसा करने से आपके पास होमवर्क पर सही से फोकस करने का समय होगा और साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकेंगे. इसके अलावा, पढ़ाई में बाधा बनने वाली गतिविधियाँ जैसी की असमय नींद, गलत तरीके से बैठकर पढ़ने का तरीका, असमय भूख लगना आदि पर भी नियन्त्रण रहेगा. सही से शेड्यूल बनाने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना होगा–
- अपने स्टडी-शेड्यूल में हर 1 घंटे में 10 से 15 मिनट का ब्रेक रखें.
- पढ़ाई शुरू करने से पहले अपने मन को तनाव-मुक्त कर लें, जिससे पढ़ाई पर ठीक से ध्यान दे सकें. इसके लिए सबसे बेहतर तरीका होगा स्कूल से लौट कर, 1 या 1:30 घंटे बाद पढ़ाई शुरू करें जिससे आप इस 1 घंटे के समय में थोड़ा आराम कर सकें.
- साथ ही, जिस जगह/कमरे में आप पढ़ाई करने वाले है उस कमरे में शांति होनी चाहिए जिससे आपका ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर ही हो.
3. सहायता लें – अक्सर, स्टूडेंट्स को होमवर्क करते समय कुछ परेशानी आ जाती है जिससे वो होमवर्क करते समय रुक जाते है. ऐसे समय में स्टूडेंट्स को अपने परिजनों की सहायता लेने चाहिए या ऐसे किसी व्यक्ति की जो उनको होमवर्क करने में मदद कर सके. अगर स्टूडेंट्स को होमवर्क में आने वाली परेशानी में किसी की मदद नहीं मिल पा रही है तो, उस संदेह/परेशानी को अगले दिन अपने शिक्षक से ही पूछें. लेकिन ध्यान रहे इस आदत का गलत इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें और इसे होमवर्क ना करने का बहाना ना बनाएं. होमवर्क में जहां पर भी आपको कोई दुविधा आए तो उसे छोड़कर बाकी सारा होमवर्क पूरा करें.
परीक्षा के बाद छुट्टियों में ज़रूर सीखें ये 6 स्किल्स
4. होमवर्क और रिवीजन में करें अंतर – होमवर्क वह कार्य है जो आपको शिक्षक स्कूल में देता है ताकि आप जो कुछ भी पढ़ाया गया है उसे याद रख सकें और अध्ययन कर सकें. और रिवीजन वह कार्य है जो छात्र स्वयं करतें है और यह होमवर्क से बिलकुल अलग है. होमवर्क करना ज़रूरी होता है और रिवीजन करने से छात्रों को किसी भी विषय की और अच्छी समझ होती है. जब कभी आपको स्कूल से रिवीजन कार्य मिलता है, इसका मतलब यह है की आपको बाकी होमवर्क करने के बाद यह रिवीजन कार्य करना है.
5. ब्रेक अवश्य लें – ध्यान रखें अगर आसानी से होमवर्क करना है तो ज़रूरी है की होमवर्क के बीच में 1 घंटे में से 10 या 15 मिनट का स्टडी ब्रेक लें. इससे आपको होमवर्क बोझ नहीं लगेगा और आप फिर से होमवर्क करने के लिए तैयार रहेंगे. यह होमवर्क करते समय फोकस करने में सहायक होगा और आप होमवर्क ध्यान से करेंगे तो समझ भी अच्छे से आएगा.
साथ ही रखें इन खास बातों का ख़याल –
- पढ़ाई में बाधा डालने वाली बातों का रखे खास ध्यान, जैसे की मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टैबलेट, या टेलीविज़न से पढ़ाई के समय रहे दूर.
- स्कूल से लौटने के 2 घंटो के भीतर ही अपना होमवर्क करें क्यूंकि इस समय आपको स्कूल में पढ़ाए हुए विषय अच्छे से याद होते है जिससे आप जल्दी ही अपना होमवर्क कर सकेंगे. इसके बाद आपके पास अन्य गतिविधियों जैसेकी खेल-कूद, परिजनों या मित्रो के साथ समय बिताना या पढ़ाई के लिए रिवीजन का पर्याप्त समय बचेगा.
- स्टूडेंट्स को कभी भी अपने पढ़ाई के समय को लेकर टालमटोल नहीं करनी चाहिए. पढ़ाई से हटकर बाकी गतिविधियां जैसे की घर में निजी कार्यक्रम, दोस्तों से बातचीत या फिर घुमने-फिरने जाना, इन सभी से पढ़ाई का समय बर्बाद होता है. इसलिए पहले पढ़ाई करें उसके बाद फिर कोई और काम करें.
निष्कर्ष: यहां बताई गई आसानी से होमवर्क करने वाली टिप्स से ना केवल स्टूडेंट्स को होमवर्क में आसानी होगी बल्कि इसके साथ-साथ उनका पढ़ाई का एक अच्छा नियम बन जाएगा. स्टूडेंट्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने की शुरुआत समय पर होमवर्क करने सही तरीके से पढ़ाई करने से होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation