आविनमिल्क ने प्राइवेट सेक्रेट्री एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 6 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं.:11324/2017-1
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 सितंबर 2017
पदों का विवरण
- मैनेजर (मार्केटिंग) -1 पद
- डिप्टी मैनेजर (डेरीईंग) -2 पद
- डिप्टी मैनेजर (डेरी केमिस्ट) -1 पद
- डिप्टी मैनेजर (डेरी बैक्टीरियोलॉजी) -1 पद
- सुपरवाइजर (ट्रैफिक) -6 पद
- एग्जीक्यूटिव (सिविल) -5 पद
- प्राइवेट सेक्रेट्री ग्रेड III-2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
मैनेजर (मार्केटिंग): किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए या समकक्ष.
डिप्टी मैनेजर (डेरीईंग): डिग्री के साथ आइडीडी/एनडीडी या डेरी साइंस में पीजी डिग्री या डेरी साइंस/डेरीईंग में पीजी डिग्री या फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 6 सितंबर 2017 तक इस पते पर भेजें – मैनेजिंग डायरेक्टर, तमिल नाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड, आविन इल्लम, मधावरम मिल्क कॉलोनी, चेन्नई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation