अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर के पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 09 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 08 जून 2018
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि - 09 जुलाई 2018 को शाम 5 बजे तक
- ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि - 24 जुलाई 2018
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर - 149 पद
- एनाटॉमी : 01
- एनेस्थीसियोलॉजी ( डॉ. बीआरएआइ-आरसीएच, जेपीएनटीसी एवं एनसीआइ झज्झर) : 18
- बॉयोकेमिस्ट्री: 02
- बॉयोफिजिक्स: 01
- बॉयोटेक्नोलॉजी: 02
- कॉर्डियो-थोराकिक सेंटर: 06
- कम्यूनिटी मेडिसीन: 01
- सेंटर फॉर डेंटल एजूकेशन एवं रिसर्च: 09
- इमर्जेंसी मेडिसीन एवं जेपीएनएटीसी: 07
- ऑर्थोपेडिक्स: 01
- ईएनटी: 01
- गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी: 02
- जी. आइ. सर्जरी एवं लीवर ट्रांसप्लांटेशन: 01
- हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन: 05
- हेमैटोलॉजी: 01
- लैबोरेट्री मेडिसीन: 03
- मेडिकल आंकोलॉजी एवं एनसीआइ झज्झर: 07
- प्रिवेंटिव आंकोलॉजी (एनसीआइ झज्झर एवं डॉ. बीआरए, आइआरसीएच): 03
- मेडिसीन: 04
- नेफ्रोलॉजी: 01
- न्यूक्लियर मेडिसीन: 04
- न्यूरो-साइंसेस सेंटर एवं जेपीएनएटीसी: 10
- ऑब्स. एवं गाइनी.: 13
- डॉ. आर. पी. सेंटर फॉर ऑप्थाल्मिक साइंस: 04
- पैथोलॉजी : 07
- ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन: 02
- फिजियोलॉजी: 01
- पीडियाट्रिक्स: 01
- पीडियाट्रिक्स सर्जरी: 01
- साइकियाट्री एवं एनडीडीटीसी: 01
- साइकियाट्री: 02
- डॉ. बीआरए-आइआरसीएच एवं एनसीआइ झज्झर: 13
- रेडियोथेरेपी (डॉ. बीआरए-आइआरसीएच)/एनसीआइ झज्झर: 04
- ह्यूमैटोलॉजी: 01
- सर्जिकल आंकोलॉजी (डा. बीआरएआइआरसीएच)/(एनसीआइ झज्झर) : 07
- सर्जिकल डिसीप्लींस एवं जेपीएनएटीसी: 02
कॉलेज ऑफ नर्सिंग - 1 पद
- लेक्चरर –इन- नर्सिंग: 01
पे-स्केल
- असिस्टेंट - लेवल 12 - रु. 101500-167400/- (साथ में एनपीए उन मेडिकल के पदों के लिए जिनके लिए निर्धारित मेडिकल योग्यता अनिवार्य योग्यता है)
- नर्सिंग में लेक्चरर - लेवल 11 – रु. 67700-208700/-
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:
असिस्टेंट प्रोफेसर
- मेडिकल पदों के लिए- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के शेड्यूल I एवं II या III शेड्यूल के दूसरे हिस्से में शामिल मेडिकल योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता अर्थात एम. डी./एम.एस. और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में तीन वर्ष का शिक्षण और/या शोध का अनुभव जो कि डिग्री प्राप्त होने के बाद होना चाहिए.
- नॉन मेडिकल पदों के लिए- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में तीन वर्ष का शिक्षण और/या शोध का अनुभव जो कि डॉक्ट्रेट प्राप्त होने के बाद होना चाहिए.
नर्सिंग में लेक्चरर
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में मास्टर्स डिग्री
- रजिस्टर्ड नर्स मिडवाइफ
- कम से कम 5 वर्ष का अनुभव जिसमें से दो वर्ष का नर्सिंग में टीचिंग का अनुभव होना चाहिए
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mail.aiims.edu के माध्यम से 08 जून 2018 से 09 जुलाई 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन सबमिट किये गये आवेदन के प्रिंट ऑउट को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 जुलाई 2018 को शाम 5 बजे तक इस पते पर भेजें – प्रशासनिक अधिकारी (फैकल्टी शैल) ऐडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, फर्स्ट फ्लोर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, अंसारी नगर, नई दिल्ली– 110029.
आवेदन शुल्क:
रु. 500/- (रु. 100/- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation