एयर इंडिया लिमिटेड, सीटीई–हैदराबाद ने बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 04 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 दिसंबर 2017
पदों का विवरण :
कुल पद - 05
•बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर - 01 पद
•ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर - 04 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर–सेल्स और मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पूर्ण स्नातकोत्तर डिग्री या सेल्स और मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में तीन वर्षीय अंशकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या कोई भी स्नातकोत्तर डिग्री. एयरलाइंस में सेल्सया मार्केटिंग का 3-5 वर्ष का अनुभव तथा एवियेशन इनवायर्नमेंट और विनियामक अपेक्षाओं का ज्ञान.
•ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर–किसी भी फील्ड में स्नातक और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान. क्रूशिड्यूलिंग, पायलट्स की ट्रेनिंग की व्यवस्था और उन्हें लाइसेंस जारी करने तथा आवश्यक दस्तावेजीकरणका अनुभव और डीजीसीएसीएआर्स में प्रवीणता.
आयु सीमा :
50 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदा पत्र 04 दिसंबर 2017 तक “एयर इंडिया लिमिटेड, कार्मिक विभाग, केंद्रीय प्रशिक्षण स्थापना, फिरोजगुडा, सिकंदराबाद–500011” को भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क :
आवेदन शुल्क रु.1,500/- एयर इंडिया लिमिटेड के पक्ष में जारी और हैदराबाद में देय डिमांडड्राफ्ट द्वारा प्रेषित किया जाना चाहिए (एससी/एसटीअभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation