आंध्रा बैंक ने तमिलनाडु अंचल में सब स्टाफ के 10पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती चेन्नई, काँचीपुरम और तिरुवल्लूर नामक तीन जिलों में की जाएगी.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
आंध्रा बैंक भारत का एक माध्यम आकार का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी 31 मार्च 2016 तक 2803शाखाएँ, 4 एक्सटेंशन काउंटर, 38 सेटेलाइट ऑफिस और 3636 ऑटोमेटेड टैलर मशीनें (एटीएम) हैं. 2011-12 के दौरान बैंक ने त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में प्रवेश किया. बैंक अब 25 राज्यों और तीन संघशासित क्षेत्रों में परिचालनरत है. आंध्रा बैंक का मुख्यालय आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में है.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
सब स्टाफ : 10 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
न्यूनतम : किसी भी बोर्ड से 10वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण.
अधिकतम : अभ्यर्थी ने स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण न की हो. उसने 10वीं कक्षा में स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में उत्तीर्ण की हो. वह अंगरेजी और राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने / लिखने की आधारभूत जानकारी रखता हो.
आयु-सीमा :
सामान्य : 18-25 वर्ष.
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार छूट दी जाएगी :
सामान्य : 3 वर्ष
एससी/एसटी : 5 वर्ष
पीडब्ल्यूडी : 10 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपनी आयु, योग्यता, अंतिम अध्ययन-संस्थान से अंतरण / विद्यालय छोड़ने के प्रमाणपत्र, जाति, अधिवास-स्थान, विकलांगता आदि के प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ सीधे आंचलिक प्रबंधक, आंध्रा बैंक, एचआर विभाग, आंचलिक कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2017 है.
विस्तृत अधिसूचना
5100+ टॉप सरकारी नौकरी, इसी सप्ताह के अंदर करें आवेदन
पोस्टमैन, डिस्पैच राइडर, केयरटेकर, ASI, टीचिंग भर्ती
950+ टीचर जॉब्स: हिंदी, गणित, सोशल स्टडीज, मेडिकल समेत विभिन्न विषयों के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation