आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (आंध्र प्रदेश पीएससी) ने ए.पी. फिशरीज़ सर्विस में फिशरीज़ के असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 जनवरी 2017 को या पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
अधिसूचना क्रमांक - 38/2016
महत्वपूर्ण तिथियां -
•ऑनलाइन आवेदन की समापन तिथि - 30 जनवरी 2017
•मुख्य परीक्षा की तिथि - 4 मई 2017 एफएन और एएन तथा 5 मई 2017 केवल एफएन
रिक्तियों के विवरण -
पद का नाम - असिस्टेंट डायरेक्टर - 10 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकि योग्यता एवं अनुभव -
फिशरीज़ सांइस में मास्टर्स या एक्वा कल्चरल इंजीनियरिंग में एम.टेक. यदि उपयुक्त योग्यताओं के साथ उम्मीदवार उपलब्ध न हो तो निम्न दिए गए योग्यताओं के साथ उम्मीदवार पर विचार किया जा सकता है. जूलॉजी/फिशरीज़/इच्छथायोलॉजी/मेरीन बायोलॉजी/बायोलाजिकल सांइस के साथ एम.एससी.
आयु सीमा - 18 से 42 वर्ष के बीच (शासकीय नियमानुसार एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिलाएं के लिए आयु में छूट)
चयन प्रक्रिया -
योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग के वेबसाइट (www.psc.ap.gov.in) द्वारा आॅनलइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation