सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए 13800+ क्लेरिकल जॉब्स का सुनहरा अवसर उनके सामने है. जी हाँ अगर आप 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट युवा हैं और सरकारी सरकारी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है...जी हाँ विभिन्न संगठनों ने सहायक, क्लर्क, MTS पदों के लिए 13800+सरकारी नौकरियों का घोषणा किया है. विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित इन जॉब्स के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
कहने की आवश्यकता नहीं कि SSC, बैंक, डाक विभाग, JKSSB आदि ऐसे संगठन हैं जहाँ जॉब करना हर उस युवा का सपना होता है जो सरकारी नौकरी की तैयारी करता है. अगर आप सहायक, क्लर्क, MTS सहित अन्य रिक्तियों के लिए प्रयासरत हैं तो यहां आपके लिए सबसे अधिक मौके उपलब्ध होते हैं.
तो फिर देर किस बात कि, विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार के संगठनों द्वारा घोषित इन 13800+रिक्तियों के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं निर्धारित है और इन पदों पर आवेदन कर आप अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार करें.
अगर आप बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है..जी हाँ बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल I / II / III एवं ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है.
IBPS प्रारंभिक परीक्षा 9/10/16/17/23/24 सितम्बर 2017 एवं IBPS CWE RRB-छठी (ऑफिसर्स) मुख्य परीक्षा 05 नवंबर 2017 को एवं CWE RRB-छठी (ऑफिस असिस्टेंट) 12 नवंबर, 2017 को आयोजित की जाएगी.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (झारखंड SSC) ने राजस्व क्लर्क सहित कुल 765 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 26 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
डाक विभाग, असम सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 467 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढाने का घोषणा किया है. इन पदों के लिए अब उम्मीदवार 29 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2017 निर्धारित थी.
नीचे दिए गए लिंक से विभिन्न नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- उत्तर प्रदेश उद्युत विभाग में 2650+ वेकेंसी, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
- स्टेनोग्राफर जॉब्स: 109 पदों के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
- कमिश्नर ऑफ़ कस्टम्स, मेघालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 29 पदों के लिए करें अप्लाई
- नेशनल टेस्ट हाउस में MTS सहित अन्य 53 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 21 अगस्त
- जूनियर पर्सनल असिस्टेंट बनने का मौका, ग्रेजुएट करे अप्लाई
- दिल्ली में 1000+ नौकरियां: LDC, लाइब्रेरियन, फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर समेत विभिन्न पद, समय रहते करें आवेदन
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, मणिपुर में LDC और फ़ॉरेस्ट गार्ड के 60 पदों पर भर्ती
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, मणिपुर में LDC और फ़ॉरेस्ट गार्ड के 60 पदों पर भर्ती
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में 313 क्लर्क, असिस्टेंट सहित कई वेकेंसियां
- कुरनूल DCC बैंक में स्टाफ असिस्टेंट / क्लर्क के 62 पदों के लिए 1 अगस्त तक करें आवेदन
- NSD भर्ती 2017, स्टेनो, LDC और UDC के 8 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- WBCSC भर्ती 2017, कार्यालय सहायक, क्लर्क और अन्य 65 पदों के लिए 19 अगस्त तक करें अप्लाई
- JKSSB में स्टेनो, क्लर्क, नर्स और अन्य 135 पदों के लिए 23 अगस्त तक करें अप्लाई
- ग्रामीण बैंकों में बने सहायक व अधिकारी, 14000 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन
- प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं जिला कल्याण अधिकारी, पश्चिम मेदिनीपुर ने मांगे DEO के 4 पदों के लिए आवेदन
- कुरनूल DCC बैंक में स्टाफ असिस्टेंट / क्लर्क के 62 पदों के लिए 1 अगस्त तक करें आवेदन
- नेशनल म्यूजियम इंस्टिट्यूट में हिंदी टाइपिस्ट (LDC) की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation