निजी कारणों के चलते आठवीं कक्षा के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी जो वर्तमान में अपने व्यवसाय , नौकरी या आय के साधनों के लिए कोई शैक्षिक डिग्री न होने व निर्धारित कौशल की कमी के कारण अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हों, ऐसे युवा “एशियन पेंट्स नया सवेरा फैलोशिप प्रोग्राम 2018” के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फैलोशिप केवल मुंबई के रहवासियों के लिए है। इस फैलोशिप के तहत युवाओं को 6 पाठ्यक्रमों जैसे-अंग्रेजी, कंप्यूटर, लाइफ, लॉजिक, मैथ, और बिजनेस से जुड़े विषयों में प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय, नौकरी में आने वाली दिक्कतों से निजात पाने में सक्षम हो सकें।
मानदंड
- आवेदक मुंबई का रहवासी हो।
- आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो।
- उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कौशल विकास करने के लिए उत्सुक हों ।
लाभ/ईनाम
इस फैलोशिप के तहत चयनित उम्मीदवार को 21,000 रुपए की राशि, 6 माह का निरंतर मार्गदर्शन व व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई, 2018 है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation