Bihar Aanganwadi Bharti 2024: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के पटना (जिला प्रोगाम कार्यालय) ने की बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी सेविका और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. ये भर्तियाँ सेविका और सहायिका के 935 पदों पर होनी हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवम्बर से शुरू हो रही है और आवेदान की अंतिम तारीख 18 नवम्बर तक है. कुल रिक्तियों में 235 पद सेविका के और 700 पद सहायिका के हैं. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://patna.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ ही उन्हें 12वीं पास होना जरुरी है.
बिहार आंगनवाडी भर्ती 2024 पीडीएफ
Bihar Aanganwadi Bharti 2024: हाईलाइट्स
आर्गेनाइजेशन | समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार |
रिक्ति का नाम | आंगनवाड़ी सेविका और आंगनवाड़ी सहायिका |
रिक्तियों की संख्या | 935 |
आवेदन की अवधि | 14 से 18 नवम्बर 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://patna.nic.in |
इच्छुक महिला अभ्यर्थी आवेदन के साथ स्वअभिप्रमाणित वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र / जाति प्रमाण पत्र / स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र / मैट्रिक अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जिसमें आवेदिका की जन्मतिथि अंकित हो आदि कागजात अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये जायेंगे।
बिहार आंगनवाडी भर्ती 2024: पात्रता
- आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इन्टर (बारहवीं) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होगी।
- सभी पदवार समर्पित आवेदनों में सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता (अतिरिक्त विषय को छोड़कर) वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
- दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका/सहायिका पद पर किया जायेगा।
- दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक भी समान रहने पर उनमें अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका/सहायिका पद पर किया जायेगा।
- आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होगी। आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका अधिकतम 65 वर्ष तक कार्य कर सकेंगी, जिसके पश्चात् वह स्वतः सेवा मुक्त हो जायेगी।
- आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन हेतु वार्ड का निवासी होना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, जिसमें संबंधित वार्ड अंकित होना चाहिए।
- आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव / नगर निकाय चुनाव के लिए निर्धारित वार्ड की आरक्षित कोटि के अंतर्गत जो महिला अभ्यर्थी आती हो वही आँगनबाड़ी सेविका / सहायिका चयन के लिए योग्य होंगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation