[OUT] biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 से रोल नंबर और नाम दर्ज कर देखें बिहार इंटर का परिणाम, ये रहा Result Link

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम आज 1:15 बजे जारी किया गया है. परीक्षार्थी अपने परिणाम रोल नंबर और नाम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. परिणाम प्रेस कांफ्रेंस के जरिये जारी होगा जिसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. 

Mar 25, 2025, 14:46 IST
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 से रोल नंबर और नाम दर्ज कर देखें बिहार इंटर का परिणाम, ये रहा Result Link
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 से रोल नंबर और नाम दर्ज कर देखें बिहार इंटर का परिणाम, ये रहा Result Link

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने  बिहार इंटर के परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड आज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों ही स्ट्रीम के परिणाम जारी किया है साथ ही बोर्ड अधिकारियों ने तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची भी जारी की है . आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शकीब शाह, साइंस में प्रिया जयसवाल, कॉमर्स में रोशिनी कुमारी टॉपर रही हैं.  परीक्षार्थियों को अपने परिणाम चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और नाम को दर्ज करना होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें अपने 12वीं के प्रवेश पत्र को निकाल के अपने पास रखना होगा ताकि परिणाम जारी होते ही बिना किसी विलम्ब के वे अपने रिजल्ट चेक कर सकें. 

Check Bihar Board Result Here.

 

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परिणाम 2025 के लिए कुल 12,92,313 विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं। इसमें से 6,41,847 छात्राएं हैं और 6,50,466 छात्र हैं।  

 

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: विज्ञान वर्ग में टॉप करने वाले छात्र

Rank

Name

Marks

Percentage

1

Priya Jaiswal

484

96.8%

2

Akash Kumar

480

96%

3

Ravi Kumar

478

95.6%

4

Anupriya

477

95.4%

4

Prashant Kumar

477

95.4%

5

Atul Kumar Maurya

476

95.2%

5

Ankit Kumar

476

95.2%

5

Varsha Rani

476

95.2%

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025:  आर्ट्स टॉपर और प्राप्त अंक

रैंक 1: अंकिता कुमारी - 473 अंक (94.6%)
रैंक 1: शाकिब शाह - 473 अंक (94.6%)
रैंक 2: अनुष्का कुमारी - 471 अंक (94.2%)
रैंक 3: रोकैया फातमा - 470 अंक (94%)
रैंक 3: आरती कुमारी - 470 अंक (94%)
रैंक 3: सानिया कुमारी - 470 अंक (94%)
रैंक 4: अंकित कुमार - 469 अंक (93.8%)
रैंक 5: अंशु रानी - 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: चंद्रमणि लाल - 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: रिशु कुमार – 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: संजना कुमारी - 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: तनु कुमारी - 468 अंक (93.6%)
रैंक 5: अर्चना मिश्रा - 468 अंक (93.6%)

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: क्या रहा कुल पास प्रतिशत 

स्ट्रीम 

पास प्रतिशत 

आर्ट्स 

82.75% 

कॉमर्स 

94.77%

साइंस 

89.50%

  

bseb 12th result 2025 OUT

11 लाख 7 हजार पास हुए आर्ट्स में 82.75, कॉमर्स में 94.77, विज्ञानं में 89.66 पास हुए कुल 86. 5 प्रतिशत पास हुए है.    विज्ञान में प्रिया जायसवाल, विज्ञान में आकाश कुमार 2nd , रवि कुमार ने 3rd स्थान प्राप्त किया,  रौशनी कुमारी कॉमर्स में टॉपर रहीं हैं.   

Stream 

Topper Name 

Arts

अंकिता कुमारी, शाकिब शाह

Commerce

Roshni Kumari 

Science

Priya Jaiswal

   

bseb 12th result 2025 roll number: शिक्षा मंत्री पहुंचे, कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट घोषित करने के लिए केंद्र पर पहुँचे 

bseb 12th result 2025 roll number: परीक्षा में 12,92313  परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल 

बिहार इंटर परीक्षा में इस बाद 12 लाख, 92 हजार 313 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनका परिणाम आज जारी किया जाएगा    

interbiharboard.com 2025: कुछ ही मिनटों में जारी होगा रिजल्ट 

अधिकारियों द्वारा निर्धारित बीएसईबी इंटर पास प्रतिशत इस प्रकार है:
  • थ्योरी- प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 30%
  • प्रैक्टिकल- प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 40%

bseb 12th result 2025 roll number: जागरण जोश के स्कैनर से एक क्लिक में देखें रिजल्ट 

                              

bseb 12th result 2025 roll number: टॉपर्स को मिलेगा खास तोहफा 

रैंक 

कैश प्राइज  (Rs)

अन्य पुरस्कार 

1st रैंक 

1,00,000

लैपटॉप

2nd रैंक

75,000

लैपटॉप

3rd रैंक

50,000

लैपटॉप

4th और  5th रैंक

15,000

लैपटॉप

    

bseb 12th result 2025 roll number: पास प्रतिशत और डिवीजन-वार ब्रेकडाउन

बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिए पास प्रतिशत इस प्रकार हैं:

केटेगरी 

प्रतिशत 

कुल पास प्रतिशत 

87.21%

कुल फर्स्ट डिवीज़न आने वाले परीक्षार्थी 

5,24,939

कुल सेकंड  डिवीज़न आने वाले परीक्षार्थी 

5,04,897

कुल थर्ड डिवीज़न आने वाले परीक्षार्थी 

96,595

bseb 12th result 2025 check online: डिजिलॉकर के माध्यम से इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्र निम्नलिखित चरणों के माध्यम से डिजी लॉकर के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परिणाम 2025 भी देख सकते हैं:

digilocker.gov.in पर लॉग इन करें या साइन अप करें।

“जारी किए गए दस्तावेज़” अनुभाग के अंतर्गत अपनी मार्कशीट एक्सेस करें।

bseb 12th result 2025 roll number: रोल नंबर से देख सकेंगे अपने परिणाम 

उम्मीदवार अपना परिणाम रोल नंबर दर्ज कर देख सकेंगे . रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर एक रिजल्ट लिंक साझा किया जाएगा जिसके बाद आप उस लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परीक्षार्थी ध्यान दें उनका रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड में दिया गया होगा और उम्मीदवारों को केवल उसी नंबर को दर्ज करना होगा . 

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 पर कैसे देखें ?     

  • बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा.  
  • परिणाम जारी होते ही ऊपर हम रिजल्ट लिंक शेयर करेंगे जिसमे आप अपने रोल नंबर और नाम को दर्ज कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. 

स्टेप-1 :  बोर्ड की वेबसाइट interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जायें 

स्टेप-2: BSEB Inter Result 2025 पर क्लिक करें 

स्टेप-3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें 

स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें 

स्टेप-5: अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिणाम दिख जाएगा           

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 :बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें

उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर परिणाम 2025 देख सकते हैं।

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • results.biharboardonline.com

 

biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: रिजल्ट देखने के लिए जरुरी लॉग इन क्रेडेंशियल 

परीक्षार्थियों को अपना परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा-

  • इंटर का रोल नंबर 
  • इंटर का रोल कोड 
  • उम्मीदवार का नाम  

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News