biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार इंटर के परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड आज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों ही स्ट्रीम के परिणाम जारी किया है साथ ही बोर्ड अधिकारियों ने तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की सूची भी जारी की है . आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शकीब शाह, साइंस में प्रिया जयसवाल, कॉमर्स में रोशिनी कुमारी टॉपर रही हैं. परीक्षार्थियों को अपने परिणाम चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और नाम को दर्ज करना होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें अपने 12वीं के प्रवेश पत्र को निकाल के अपने पास रखना होगा ताकि परिणाम जारी होते ही बिना किसी विलम्ब के वे अपने रिजल्ट चेक कर सकें.
Check Bihar Board Result Here.
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परिणाम 2025 के लिए कुल 12,92,313 विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं। इसमें से 6,41,847 छात्राएं हैं और 6,50,466 छात्र हैं।
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: विज्ञान वर्ग में टॉप करने वाले छात्र
|
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: आर्ट्स टॉपर और प्राप्त अंक
रैंक 1: अंकिता कुमारी - 473 अंक (94.6%) रैंक 1: शाकिब शाह - 473 अंक (94.6%) रैंक 2: अनुष्का कुमारी - 471 अंक (94.2%) रैंक 3: रोकैया फातमा - 470 अंक (94%) रैंक 3: आरती कुमारी - 470 अंक (94%) रैंक 3: सानिया कुमारी - 470 अंक (94%) रैंक 4: अंकित कुमार - 469 अंक (93.8%) रैंक 5: अंशु रानी - 468 अंक (93.6%) रैंक 5: चंद्रमणि लाल - 468 अंक (93.6%) रैंक 5: रिशु कुमार – 468 अंक (93.6%) रैंक 5: संजना कुमारी - 468 अंक (93.6%) रैंक 5: तनु कुमारी - 468 अंक (93.6%) रैंक 5: अर्चना मिश्रा - 468 अंक (93.6%) |
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: क्या रहा कुल पास प्रतिशत
स्ट्रीम | पास प्रतिशत |
आर्ट्स | 82.75% |
कॉमर्स | 94.77% |
साइंस | 89.50% |
bseb 12th result 2025 OUT
11 लाख 7 हजार पास हुए आर्ट्स में 82.75, कॉमर्स में 94.77, विज्ञानं में 89.66 पास हुए कुल 86. 5 प्रतिशत पास हुए है. विज्ञान में प्रिया जायसवाल, विज्ञान में आकाश कुमार 2nd , रवि कुमार ने 3rd स्थान प्राप्त किया, रौशनी कुमारी कॉमर्स में टॉपर रहीं हैं.
|
bseb 12th result 2025 roll number: शिक्षा मंत्री पहुंचे, कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट घोषित करने के लिए केंद्र पर पहुँचे |
bseb 12th result 2025 roll number: परीक्षा में 12,92313 परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
बिहार इंटर परीक्षा में इस बाद 12 लाख, 92 हजार 313 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनका परिणाम आज जारी किया जाएगा |
interbiharboard.com 2025: कुछ ही मिनटों में जारी होगा रिजल्ट
अधिकारियों द्वारा निर्धारित बीएसईबी इंटर पास प्रतिशत इस प्रकार है:
|
bseb 12th result 2025 roll number: जागरण जोश के स्कैनर से एक क्लिक में देखें रिजल्ट
bseb 12th result 2025 roll number: टॉपर्स को मिलेगा खास तोहफा
|
bseb 12th result 2025 roll number: पास प्रतिशत और डिवीजन-वार ब्रेकडाउन
बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिए पास प्रतिशत इस प्रकार हैं:
|
bseb 12th result 2025 check online: डिजिलॉकर के माध्यम से इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र निम्नलिखित चरणों के माध्यम से डिजी लॉकर के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परिणाम 2025 भी देख सकते हैं: digilocker.gov.in पर लॉग इन करें या साइन अप करें। “जारी किए गए दस्तावेज़” अनुभाग के अंतर्गत अपनी मार्कशीट एक्सेस करें। |
bseb 12th result 2025 roll number: रोल नंबर से देख सकेंगे अपने परिणाम
उम्मीदवार अपना परिणाम रोल नंबर दर्ज कर देख सकेंगे . रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर एक रिजल्ट लिंक साझा किया जाएगा जिसके बाद आप उस लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परीक्षार्थी ध्यान दें उनका रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड में दिया गया होगा और उम्मीदवारों को केवल उसी नंबर को दर्ज करना होगा . |
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 पर कैसे देखें ?
स्टेप-1 : बोर्ड की वेबसाइट interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जायें स्टेप-2: BSEB Inter Result 2025 पर क्लिक करें स्टेप-3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें स्टेप-5: अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिणाम दिख जाएगा |
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025 :बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें
उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर परिणाम 2025 देख सकते हैं।
|
biharboardonline.bihar.gov.in Result 2025: रिजल्ट देखने के लिए जरुरी लॉग इन क्रेडेंशियल
परीक्षार्थियों को अपना परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा-
|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation