बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू), रांची ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) व अन्य पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करता है. सभी पदों पर अस्थायी तौर पर आरंभ में एक वर्ष के लिए नियुक्ति की जानी है जो कि प्रोजेक्ट की अवधि तक बढ़ाई जा सकती है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन साथ 29 व 30 मई 2017 को सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
रिसर्च एसोशिएट (आरए) के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि व समय: 29 मई 2017 (सोमवार) सुबह 11 बजे से.
एसआरएफ, कंप्यूटर ऑपरेटर व फील्ड इन्वेस्टीगेट के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि व समय: 30 मई 2017 (मंगलवार) सुबह 11 बजे से.
वॉक-इन-इंटरव्यू का वेन्यू: डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू), कांके, रांची – 834 006.
पदों का विवरण
पद का नाम
•सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) – 16 पद
•रिसर्च एसोशिएट (आरए) – 09 पद
•कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद
•फील्ड इन्वेस्टीगेटर – 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव:
रिसर्च एसोशिएट (आरए): संबंधित विशिष्टता के साथ पीएचडी डिग्री या संबंधित विधा मास्टर्स डिग्री या एमएफएससी डिग्री.
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): संबंधित विधा मास्टर्स डिग्री या एमएफएससी या एमटेक या एमएससी डिग्री.
कंप्यूटर ऑपरेटर: संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री.
फील्ड इन्वेस्टीगेटर: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / एग्रीकल्चर के संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा या बॉयोलॉजी में बीएससी.
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के लिए (1 मई 2017 को)
रिसर्च एसोशिएट (आरए): अधिकतम 40 वर्ष.
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): अधिकतम 35 वर्ष.
कंप्यूटर ऑपरेटर / फील्ड इन्वेस्टीगेटर: झारखण्ड राज्य सरकार के नियमानुसार.
ओबीसी/एससी /एसटी / पीडब्ल्यूडी: नियमानुसार छूट.
चयन प्रक्रिया
शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू / पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन साथ 29 व 30 मई 2017 को सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. वॉक-इन-इंटरव्यू का वेन्यू है- डायरेक्टोरेट ऑफ रिसर्च ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू), कांके, रांची – 834 006. रिपोर्टिंग का समय सुबह 10 बजे हैं. उम्मीदवारों को अपने आवेदन की पांच प्रतियां आवश्यक दस्तावेजों व फोटोग्राफ के साथ इंटरव्यू के साथ जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए सभी मूल दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ ले जाने होंगे.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation