BSF में निकली 269 कांस्टेबल पदों की वेकेंसी, 22 सितंबर तक करें आवेदन

Aug 20, 2021, 10:11 IST

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने  कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

BSF GD Constable Recruitment 2021
BSF GD Constable Recruitment 2021

BSF जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021: देश की सुरक्षा के लिए हमेशा से तत्पर संगठन सीमा सुरक्षा बल में अगर नौकरी का सपना है, तो आपके लिए कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका है.  बस आवश्यक है आपके पास स्पोर्ट्स योग्यता होना. इन पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती की जा रही है. उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 07 अगस्त से  13 अगस्त 2021 तक के रोजगार समाचार पत्र में अस्थायी आधार पर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी योग्य खिलाड़ियों से rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं.
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल पंजीकरण 09 अगस्त 2021 से शुरू होगा और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -bsf.gov.in पर 22 सितंबर 2021 को या उससे पहले बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09 अगस्त 2021
2.आवेदन पत्र की अंतिम तिथि - 22 सितंबर 2021
बीएसएफ रिक्ति विवरण:
कुल पद - 269
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल वेतन:
लेवल-3. रू.21,700-69,100/- और नियम के तहत समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारी को देय अन्य भत्ते.
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष योग्यता.
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष
शारीरिक मानक:
1.ऊंचाई : पुरुष = 170 सेमी और महिला = 157 सेमी
2. छाती (केवल पुरुष के लिए): 80 सेमी (अनपेक्षित). न्यूनतम विस्तार - 05 सेमी 
3.वजन: पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में.
खेल योग्यता-
1. व्यक्तिगत भागीदारी (अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय) - वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले 02 वर्षों से भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन में भाग लिया है या पदक जीते हैं.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. प्रशंसापत्र/दस्तावेजों की जांच
2. शारीरिक मानक का मापन (पीएसटी)
3. विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य आवेदक 09 अगस्त से 22 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News