CBSE Class 12 Hindi Important Questions 2024: Central Board of Secondary Education (CBSE) has scheduled its Class 12 Board exam on Monday, February 19 for both the subjects, Hindi Core and Hindi Elective. The exam will begin at 10:30 AM and end at 1:30 PM, spanning three hours. Since the exam is just a few days away, students might be in urgent need of important preparation resources. Hence, here we have brought to you all the important questions for CBSE Class 12th Hindi board exam 2024. We have referred to the official Class 12 Hindi sample paper while preparing the list of the most important Class 12 Hindi questions for you all.
Class 12 Hindi Important Questions for CBSE Board Exam 2024
Below find some important questions for CBSE Board Exam 2024 to ace the exam with high marks. These important questions will also make you aware about the kind of questions asked in the CBSE board exams.
Class 12 Hindi Unseen Passages Questions with MCQs for CBSE Board Exam 2024
Find a few Class 12 Hindi unseen passages with MCQs for upcoming CBSE Board Exam 2024. These unseen passages are for practise purposes and students can develop a habit of solving the unseen passages easily in exams.
Unseen Passage 1
प्रश्न 1.
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए:-
पश्चिमी सभ्यता मुख मोड़ रही है। वह एक नया आदर्श देख रही है। अब उसकी चाल बदलने लगी है। वह कलों की पूजा को छोड़कर मनुष्यों की पूजा को अपना आदर्श बना रही है। इस आदर्श के दर्शाने वाले देवता | रस्किन और टालस्टॉय आदि हैं। पाश्चात्य देशों में नया प्रभात होने वाला है। वहाँ के गंभीर विचार वाले लोग इस प्रभात का स्वागत करने के लिए उठ खड़े हुए हैं। प्रभात होने के पूर्व ही उसका अनुभव कर लेने वाले पक्षियों की तरह इन महात्माओं को इस नए प्रभात का पूर्व ज्ञान हुआ है और हो
| क्यों न ? इंजनों के पहिए के नीचे दबकर वहाँ वालों के भाई - बहन ही नहीं, उनकी सारी जाति पिस गई, उनके जीवन के धुरे टूट गए, उनका समस्त धन घरों से निकलकर एक दो स्थानों में एकत्र हो गया।-
| साधारण लोग मर रहे हैं, मज़दूरों के हाथ पाँव फट रहे हैं, लहू बह रहा | है! सर्दी से ठिठुर रहे हैं। एक तरफ दरिद्रता का अखंड राज्य है, दूसरी तरफ अमीरी का चरम दृश्य । परंतु अमीरी भी मानसिक दुखों से विमर्दित | है। मशीनें बनाई तो गई थीं मनुष्यों का पेट भरने के लिए मज़दूरों को सुख | देने के लिए - परंतु वे काली काली मशीनें ही काली बनकर उन्हीं मनुष्यों | का भक्षण कर जाने के लिए मुख खोल रही हैं। प्रभात होने पर ये काली - | काली बलाएँ दूर होंगी। मनुष्य के सौभाग्य का सूर्योदय होगा।
| शोक का विषय यह है कि हमारे और अन्य पूर्वी देशों में लोगों को मज़दूरी | से तो लेशमात्र भी प्रेम नहीं है, पर वे तैयारी कर रहे हैं पूर्वोक्त काली मशीनों | का आलिंगन करने की। पश्चिम वालों के तो ये गले पड़ी हुई बहती नदी की | काली कमली हो रही हैं। वे छोड़ना चाहते हैं, परंतु काली कमली उन्हें नहीं | छोड़ती। देखेंगे पूर्व वाले इस कमली को छाती से लगाकर कितना आनंद अनुभव करते हैं। यदि हममें से हर आदमी अपनी दस उँगलियों की सहायता से साहसपूर्वक अच्छी तरह काम करे तो हम मशीनों की कृपा से | बढ़े हुए परिश्रम वालों को वाणिज्य के जातीय संग्राम में सहज ही पछाड़ | सकते हैं। सूर्य तो सदा पूर्व ही से पश्चिम की ओर जाता है। पर आओ पश्चिम | से आने वाली सभ्यता के नए प्रभात को हम पूर्व से भेजें।
इंजनों की वह मज़दूरी किस काम की जो बच्चों, स्त्रियों और कारीगरों को | ही भूखा नंगा रखती है और केवल सोने, चाँदी, लोहे आदि धातुओं का ही पालन करती है। पश्चिम को विदित हो चुका है कि इनसे मनुष्य का दुख दिन पर दिन बढ़ता है।
1."पाश्चात्य देशों में नया प्रभात होने वाला है।" - पंक्ति में रेखांकित पद का आशय हो सकता है-
a) नया प्रकाश
b) नया विचार
c) नया सवेरा
d) नया प्रभास
2.संदर्भ के अनुसार गद्यांश में 'विमर्दित' शब्द का सटीक अर्थ क्या हो सकता है ?
a) ठगी हुई
b) ग्लानि पूर्ण
c) ईर्ष्या पूर्ण
d) पीड़ा पूर्ण
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (I) मानवीय दक्षता को महत्त्व देना चाहिए।
कथन (II) मनुष्य तथा मानवीयता से प्रेम करना चाहिए। |
कथन (III) अपनी चाल को बदल लेना चाहिए।
कथन (IV) मानव जीवन को आदर्श मानना चाहिए।
4. गद्यांश के अनुसार कौन सा/से कथन सही हैं ?
a) केवल कथन सही है।
b) केवल कथन ॥ सही है।
c) केवल कथन ॥ और ।। सही हैं।
d) केवल कथन और IV सही हैं।
5. गद्यांश के अनुसार पूर्वी देशों की समस्या क्या है ?
a) मज़दूरों के लिए अधिकारों की कमी
b) मज़दूरों का पूंजी पतियों द्वारा शोषण
c) मज़दूरी को कम महत्त्व का आंकना
d) मज़दूरी पर अमीरी का प्रभाव
Download CBSE Class 12 Hindi Unseen Passages for Board Exam 2024 |
Class 12 Hindi Chapter-wise Important Questions 2024
Here, students can find chapter-wise important questions for Class 12 Hindi. The exact questions will obviously not be asked in the paper. However, similar types of questions are expected in the question paper. These questions are to familiarize students with the kinds of questions that can be a part of the board exams.
- 'कहानीकार द्वारा कहानी के प्रसंगों या पात्रों के मानसिक द्वंद्वों के विवरण के दृश्यों की नाटकीय प्रस्तुति में काफ़ी समस्या आती है।' इस कथन के संदर्भ में नाट्य रूपांतरण की किन्हीं तीन चुनौतियों का उल्लेख कीजिए।
- रेडियो श्रव्य माध्यम है। यह ध्वनि के माध्यम से ही संप्रेषण करता है। इसलिए नाटक में ध्वनि संकेतों का विशिष्ट महत्व है। रेडियो नाटक में ध्वनि संकेतों की महत्ता स्पष्ट करते हुए कोई तीन बिंदु अवश्य लिखिए।
- रĆत या कुटेव को बुरी लत क्यों कहा गया है? नए और अप्रत्याशित विषयों पर लेखन द्वारा इस लत से कैसे बचा जा सकता है?
- समाचार लेखन की एक विशेष शैली होती है। इस शैली का नाम बताते हुए समाचार लेखन की इस शैली को स्पष्ट कीजिए ।
- बीट रिपोर्टिंग और विशेषीकृत रिपोर्टिंग के अंतर को स्पष्ट कीजिए ।
CBSE Class 12 Hindi Important Topics/High Scoring Topics for Board Exam 2024
The important topics/high scoring topics for CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 are:
- Unseen Passages - 20 marks
- Chapters 3, 4, 5 (Reading Comprehension & Long Question Answers)
- Chapters 11, 12, 13 (Long Question Answers)
CBSE Class 12 Hindi Important Tips for Board Exam 2024
Check some important tips for upcoming CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 here. These will assist you all in streamlining your preparation for the exams.
- Focus on creative writing skills. Check the updated format and practise similar questions
- Do not get your grammar wrong. Revise all the formulas, important points, and practise related questions
- Read all the chapters thoroughly so that you know the message provided by each of them
- Solve previous year papers and sample papers for better understanding of the question paper
- Check toppers answer sheet to know how the paper has to be approached and how the questions have to be answered
Other Resources for Preparation of CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024
Last Minute Preparation Tips for CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation