CBSE Class 12 Hindi Practice Paper for Board Exam 2024, Download FREE PDF with Solution

Feb 19, 2024, 11:03 IST

CBSE Class 12 Hindi Practice Papers 2024: Get here practice paper with solution for Hindi of CBSE Class 12. Download PDF of questions by subject experts and boost your CBSE board exam preparations.

Get here CBSE Class 12 Hindi Practice papers with solutions PDF
Get here CBSE Class 12 Hindi Practice papers with solutions PDF

CBSE Class 12 Practice Papers 2024: The CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 is scheduled to be on February 19, 2024. As the exam is around the corner, students are advised to revise all chapters of Hindi thoroughly and practice sample papers or model papers to understand the exam pattern, nature of questions, and marking scheme. Through solving practice papers, students will also be able to develop an efficient time management strategy.

In this article, we have provided practice papers for the CBSE Class 12 Hindi exam 2024. Students can solve this practice paper, which is developed by subject experts.

CBSE Class 12 Hindi Practice Paper with Solution PDF

The CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 practice paper has been developed according to the latest CBSE syllabus, exam pattern, and official CBSE 12th sample papers. You can also check the marking scheme and solutions for practice papers to help you with quick revision and achieve high scores in your upcoming board exam.

विषय : हिन्दी 

कक्षा: बारहवीं

निर्धारित समय : 3 घंटे                                                                          

अधिकतम अंक : 80

प्रश्नपत्र संबंधी सामान्य दिशा-निर्देश :

  • इस प्रश्न पत्र में दो खंड ‘अ’ और ‘ब’ हैं एवं कुल प्रश्न संख्या 14 है ।
  • खण्ड –अ में 40 प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए है | सभी प्रश्नों के उत्तर देनें है
  • लेखन की शुद्धता और स्पष्टता का विशेष ध्यान रखें ।
  • प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न को समुचित तरीके से समझ लें ।
  • प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक प्रश्न के समक्ष दिए गए हैं ।
  • प्रश्नों के आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं ।

खंड ‘अ’ (वस्तुपरक प्रश्न)

प्रश्न 1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए-

                 जिस समय लोकमान्य तिलक ने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा, उस समय पूरा देश ‘चैतन्यहीन’ और ‘स्वत्वहीन’ हो चुका था। देश के करोड़ों निवासी जंगल के सूखे पत्तों की तरह अस्त-व्यस्त थे। उनमें जीवन नहीं था, एकता नहीं थी, उनका आत्मविश्वास मर चुका था। उनके मन में यह भरा जा चुका था कि अंग्रेज़ी साम्राज्य इस देश पर सदा शासन करने वाला है। इस परिस्थिति को बदलने की आवश्यकता तिलक ने महसूस की। उन्होंने उन्हीं असंगठित पत्तों जैसे लोगों को इकट्ठा किया और उनमें राष्ट्रीय स्वातंत्र्य के लिए संकल्प जगाया। देश का बहुसंख्यक समाज परलोक को अधिक महत्त्व देता था और इस लोक के प्रति उदासीन था। इस दृष्टि को बदलकर उन्हें जीवनोन्मुख बनाया। इस कार्य के लिए उन्होंने भगवद्गीता को नया अर्थ दिया और कर्मयोग के सिद्धांत को लोगों के सामने रखा, जो राष्ट्रीय पुनर्जागरण के कार्य में बड़ा ही महत्त्वपूर्ण और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। तब हालत कुछ ऐसे थे कि अपने समाज के दोष दिखाने और पाश्चात्य समाज, जीवन, विचार और कृतित्व का गुणगान करने में ही हमारे पढ़े-लिखे विचारक गौरव महसूस करते थे। भारत के बहुसंख्यक समाज की धर्म-प्रणाली, रीति-रिवाज़, समाज-व्यवस्था सभी उनकी दृष्टि में हेय थी। तिलक ने इस बात को समझा और अपने समाज, धर्म और इतिहास के प्रति लोगों का स्वाभिमान जगाया। इसी के साथ उन्होंने समाज के विभिन्न गुटों के मध्य उत्पन्न हुए विरोधों को दूर कर राष्ट्रीयता की भावना को पैदा किया और राष्ट्रीयता की भावना से ही पूर्ण स्वराज्य की मांग का उदय हुआ, जिसका प्रेरक वाक्य था-‘स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ।’

(i) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा-

(क) तिलक का जीवन परिचय

(ख) स्वतंत्रता आंदोलन में तिलक का योगदान

(ग) विकल्प (क) और (ख)

(घ) इनमें से कोई नहीं

(ii) तिलक की राष्ट्रीयता की भावना किस रूप में प्रतिफलित हुई?

(क) स्वराज्य की मांग  के

(ख) पाकिस्तान की मांग  के

(ग) इंग्लैंड की मांग  के

(घ) उपरोक्त सभी 

(iii) ‘चैतन्यहीन’ से क्या तात्पर्य है?

(क) आत्मविश्वास परिपूर्ण

(ख) चेतना विहीन

(ग) विकल्प (क) और (ख)

(घ) इनमें से कोई नहीं

(iv) भारतीयों की तुलना किससे की है?

(क) गीले पत्ते

(ख) सूखे पत्ते

(ग) मिट्टी

(घ) पेड़

(v) भारतीय पढ़े-लिखे विचारकों की दृष्टि में हेय क्या हेय था?

(क) भारतीय रीति-रिवाज़

(ख) भारतीय समाज-व्यवस्था

(ग) भारतीय धर्म-प्रणाली

(घ) उपरोक्त सभी

(vi) तिलक ने लोगों में कैसा स्वाभिमान जाग्रत किया?

(क) राष्ट्रीय

(ख) अंतर्राष्ट्रीय

(ग) विकल्प (क) और (ख)

(घ) इनमें से कोई नहीं

(vii) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(I) देशवासियों के मन में यह बस चुका था कि अंग्रेज़ सदा के लिए शासन करने वाले हैं।

(II) देशवासियों के मन में यह बस चुका था कि अंग्रेज़ सदा के लिए शासन नहीं करने वाले हैं।

(III) देशवासियों के मन में यह बस चुका था कि अंग्रेज़ सदा से भारतीयों की मदद करते आए हैं।

उपरिलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(क) केवल II

(ख) केवल III

(ग) केवल I

(घ) I और III

(viii) राष्ट्रीय पुनर्जागरण के कार्य में क्या महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ ?

(क) जीवनोन्मुख दृष्टि

(ख) कर्मयोग के सिद्धांत 

(ग) विकल्प (क) और (ख)

(घ) इनमें से कोई नहीं

(ix)  तिलक का प्रेरक वाक्य क्या था?

(क) बेड़ियों में रहना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

(ख) स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है

(ग) स्वराज की मांग  हमारा जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है

(घ) स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

(x)  निम्नलिखित कथन कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए-

कथन (A): सामाजिक सौहार्द्र के लिए विभिन्न गुटों में बंटे भारतीय समाज के अन्तर्विरोधों को दूर किया।

कारण (R): जिससे पूर्ण स्वराज की मांग  का उदय हुआ।

(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं 

(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं

(ग) कथन (A) सही है तथा कारण (R) गलत है

(घ) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है

View and download the complete PDF of the CBSE Class 12 Hindi Practice Paper 2024 using the direct link given below.

CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024 Practice Paper 

View and download the complete PDF of the solution to the CBSE Class 12 Hindi Practice Paper 2024 using the direct link given below.*

To be available soon 

What are the Benefits of Solving CBSE 12th Hindi Practice Question Paper 

  • The CBSE Class 12 Hindi practice paper is prepared on the basis of the latest CBSE Class 12 syllabus; thus, through solving this paper, students can assess their level of preparation.
  • Question formats and language are entirely aligned with the latest CBSE Class 12 sample papers, which will help students understand the exam pattern and question types.
  • Through solving practice papers, students can improve their answer-writing skills. 

Also Check: Last Minute Preparation Tips for CBSE Class 12 Hindi Board Exam 2024

Important Study Material for CBSE Class 12 Hindi Exam 2024

Students can also solve the previous year's question papers, question banks, and additional practice papers. Through solving questions, students will be able to overcome their board exam fear and will be able to score higher marks in the final exams.

Also Check:

Roshni Yadav
Roshni Yadav

Senior Content Writer

    Roshni Yadav is an alumna of the University of Delhi and Jawaharlal Nehru University, where she pursued her Graduation and Post Graduation in Political Science. She has Qualified NET in Political Science. With over 4 years of dedicated experience in creative writing and content creation, Roshni has honed her skills in crafting compelling narratives. Her professional journey includes a tenure at Drishti IAS and KSG India, where she contributed her expertise to the field of education and information dissemination. At Jagran Josh, she writes for the Education News section especially covering School education. Her interest lies in national and global politics, governance, economy and social issues.

    ... Read More

    Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

    Trending

    Latest Education News