माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (सीटीईटी सितंबर 2018) शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ दी है. सीटीईटी पंजीकरण हेतु प्रतीक्षारत उम्मीदवार 27 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में सीबीएसई को सीटेट 2018 परीक्षा को 20 भाषाओं में कराने का निर्देश दिया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए अधिसूचना 12 जून 2018 को जारी कर दी गयी थी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, सीबीएसई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन 16 सितंबर 2018 को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के कुल 92 से अधिक केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 01 अगस्त 2018 से आरंभ किए जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 है और परीक्षा शुल्क 30 अगस्त 2018 दोपहर 3.30 तक जमा किया जा सकता है.
CTET 2018: Syllabus, Exam Pattern, Solved Papers: Check here!
सीटीईटी परीक्षा दो चरणों में होगी, अर्थात पेपर I एवं पेपर II. जो उम्मीदवार प्राइमरी टीचर (कक्षा I से कक्षा V तक) बनना चाहते हैं उन्हें पेपर I में शामिल होना होगा जबकि एलीमेंट्री टीचर (कक्षा VI से कक्षा VIII तक) बनने के लिए पेपर II में शामिल होना होगा. प्रश्न पत्र में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकृति के होंगे. प्रश्न दो भाषाओं – (अंग्रेजी एवं हिंदी) में होंगे.
सीटीईटी में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को मार्क स्टेटमेंट जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में 60% और उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे उनको पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
सम्बन्धित स्कूलों के प्रबंधक (सरकार, लोकल बोडीज, सरकारी सहायता प्राप्त और अवैतनिक) मौजूदा आरक्षण नीति के अनुसार एससी / एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व्यक्तियों, आदि से संबंधित उम्मीदवारों को रियायतें दे सकते हैं.
सीटीईटी परीक्षा पास करना किसी भी सूरत में उम्मीदवार के लिए भर्ती / रोजगार की योग्यता नहीं है, यह नियुक्ति के लिए केवल पात्रता मानदंड परीक्षा है.
सीटीईटी पात्रता मानदंड परीक्षा पास करने के प्रमाण पत्र की वैधता सभी श्रेणियों के लिए परिणाम की घोषणा की तिथि से दो वर्ष तक वैध होगी.
सीटीईटी पात्रता मानदंड परीक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु किए जा सकने वाले प्रयासों की संख्या पर उम्मीदवारों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. जो व्यक्ति सीटीईटी योग्यता परीक्षा पास कर चुका है वह भी अपने स्कोर में सुधार कर सकता है, इसके लिए उम्मीदवार को पुन: परीक्षा देनी होगी
CBSE CTET सितंबर 2018 परीक्षा अधिसूचना
---
टीचिंग भर्ती अगस्त 2018 अपडेट्स
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में नर्सरी टीचर की निकली सरकारी नौकरी, आज से आवेदन शुरू
पीजीटी और टीजीटी टीचर के 2932 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 अगस्त तक
टीचर (पीजीटी) के 1972 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, चयन लिखित परीक्षा से
पुलिस मॉडर्न स्कूल में PRT एवं PGT पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
मयुरभंज डिस्ट्रिक्ट, ओडिशा सरकार में 111 टीचर पदों की निकली वेकेंसी
RIE अजमेर में टीजीटी, लैब असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (AEES) में टीजीटी, लाइब्रेरियन एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस बरगढ़ द्वारा टीचर सहित अन्य 33 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
यहाँ निकली है प्राइमरी टीचर के लिए 224 वेकेंसी, 14 अगस्त तक करें आवेदन
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर में असिस्टेंट मास्टर की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
---
योग्यता मानदंड:
(ए) क्लास I-V के लिए टीचर बनने की न्यूनतम योग्यता : प्राइमरी स्टेज-
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समतुल्य) और प्राइमरी एजूकेशन में 2-वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा (जो भी नाम हो) पास या परीक्षा में सम्मिलितत होने वाले उम्मीदवार. या सीनियर सेकेंडरी (या इसके समतुल्य) के अंतिम वर्ष में कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होना या एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया), रेगुलेशन, 2002 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (जो भी नाम हो) के अंतिम वर्ष में कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) और एलीमेंट्री एजुकेशन में 4 साल की अवधि का स्नातक कोर्स (बीएल.एड) या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) और एजूकेशन में 2 साल की अवधि के डिप्लोमा (स्पेशल एजूकेशन)* के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण, या स्नातक और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो साल के डिप्लोमा (जो भी हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार.
(बी) कक्षा VI-VIII के लिए टीचर बनने की न्यूनतम योग्यता: प्राइमरी स्टेज-
स्नातक के साथ एलीमेंट्री एजूकेशन में 2 साल की अवधि का डिप्लोमा (जो भी नाम हो) उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार. या कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक और एजूकेशन में 1 वर्षीय स्नातक (बीएड) उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार. या कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) रेगुलेशन के अनुसार शिक्षा में 1 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार. या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समतुल्य) और एलीमेंट्री एजूकेशन में चार -वर्षीय स्नातक (बीएल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार. या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके बराबर) और 4 साल बीए / बीएससीएड या बीए.एड / बीए एड के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 साल बी.एड. (विशेष शिक्षा)* में उत्तीर्ण या सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation