संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2019 की संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) की पहली परीक्षा का आवेदन वापस लेने की विशेष सुविधा की शुरूआत की है. इस सुविधा से आयोग का उद्देश्य वाजिब और परीक्षा के प्रति गंभीर उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करना है. इससे आयोग वास्तविक और परीक्षा के प्रति गंभीर उम्मीदवारों के साथ और अधिक सुविधायुक्त काम करने में सक्षम हो सकेगा. इस सुविधा से आयोग का उद्देश्य ऐसे उम्मीभदवारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और अपनी परीक्षा प्रणाली की दक्षता को बढ़ाना भी है.
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (प्रथम), 2019 (CDS परीक्षा (1) 2019) के लिए आवेदन वापस लेने की विंडो सक्रिय कर दी गयी है और यह सुविधा संघ लोक सेवा आयोग की वेब साईट https://upsconline.nic.in पर 10 दिसम्बर 2018 की शाम (6:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी.
आवेदन वापस लेने के कार्य का सफलतापूर्वक समापन होने के बाद आवेदन वापस लेने वाले उम्मीपदवारों को आवेदन वापस लेने की पुष्टि के लिए एसएमएस भेजा जाएगा. एक बार आवेदन वापस लेने के बाद किसी भी परिस्थिति में ऐसे आवेदन को दोबारा स्वीिकार नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation