सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (सीईआईएल) ने इंजीनियर (क्यूए/क्यूसी), सीनियर इंजीनियर (क्यूए क्यूसी) सहित अन्य 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 30 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: CEIL/HR&A/Advt./2017-18/003)
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 30 सितंबर 2017 तक
रिक्ति विवरण:
- इंजीनियर (क्यूए/क्यूसी): 04 पद
- सीनियर इंजीनियर (क्यूए / क्यूसी): 05 पद
- डिप्टी मैनेजर (क्यूए / क्यूसी): 05 पद
- इंजीनियर स्पेशलिस्ट (ग्रुप-I): 06 पद
- सीनियर इंजीनियर स्पेशलिस्ट (ग्रुप-II): 02 पद
- ऑफिसर (ग्रुप-II): 01 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
इंजीनियर (क्यूए/क्यूसी)सीनियर इंजीनियर (क्यूए / क्यूसी), डिप्टी मैनेजर (क्यूए / क्यूसी): अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मेटलर्जिकल अनुशासन में न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग स्नातक (पूर्णकालिक) होना चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 30 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप में दिए गए ईमेल hr.recruit1@ceil.co.in के माध्यम से संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन भेज सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation