CG Police Result 2024 OUT: सीजी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी हो गए हैं. ये परिणाम सीजी पुलिस की वेबसाइट पर जारी हुए हैं. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने परिणाम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. ये परिणाम 2021 की परीक्षा का जारी हुआ है. इस भर्ती के जरिये 975 पदों पर भर्ती होनी थी हालाँकि नतीजे केवल 959 पदों पर जारी हुए हैं.
इस रिजल्ट के जरिये सूबेदार के 57, एसआई के 577, एसआई (विशेष शाखा) के 69, प्लाटून कमांडर के 247, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, एसआई (कंप्यूटर) के 5, एसआई (रेडियो) के 1 पदों पर उम्मीवारों का चयन हुआ है. ये रिक्तियां 975 पदों पर होनी थी हालाँकि रिजल्ट केवल 959 पदों के लिए जारी किया गया है .
शेष पदों पर रिजल्ट अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है. जबकि शेष पद पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण खाली हैं.
CG Police Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?
सीजी पुलिस परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
स्टेप-1: सीजी पुलिस की वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जायें
स्टेप-2: नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें
स्टेप-3 छत्तीसगढ़ पुलिस फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करें
स्टेप-4: रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें
स्टेप-5: अब सेलेक्ट उम्मीदवारों की लिस्ट चेक करें
लम्बे समय से अभ्यर्थी लगातार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने भी राज्य सरकार को जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एसआई समेत 341 पदों पर निकाली भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर को शुरू हुई थी।
सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी जागरण जोश मॉक टेस्ट दे सकते हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation