छात्रों को आज इस लेख में हम कक्षा 12 ncert भौतिक विज्ञान अध्याय-1”वैधुत आवेश तथा क्षेत्र” का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. छात्र इस लेख में अध्याय-1 के पूरे पीडीऍफ़ के साथ-साथ इस अध्याय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में भी जानेंगे जोकि दिए गए पीडीऍफ़ में विस्तार रूप में समझाए गए हैं.
ncert के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 12वीं चैप्टर-1 के हिंदी पीडीऍफ़ को उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा लाभ छात्रों को यह है कि छात्र आसानी से इस चैप्टर के सभी टॉपिक्स को हिंदी में अब तैयार कर सकते हैं.
करियर का सही चयन करने के लिए स्टूडेंट्स खुद से ज़रूर करें ये 4 सवाल
साथ ही साथ छात्रों को सलाह है कि वह इन सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह समझने के बाद चैप्टर में दिए गए प्रश्नों को हल करें. क्यूंकि जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो आपको समझ आता है कि आप पूरे चैप्टर में किस टॉपिक में स्ट्रोंग हैं और किस टॉपिक में वीक है तथा जितना आप प्रैक्टिस करते जाएंगे उतनी ही आपकी पकड़ इन टॉपिक्स पर मजबूत होगी.
हम यहाँ छात्रों के लिए इस चैप्टर के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र पढ़ते समय सभी टॉपिक अच्छी तरह कवर करें.
1. वैधुत आवेश
2. चालक तथा विधुतरोधी
3. प्रेरण द्वारा आवेश
4. वैधुत आवेश के मूल गुण
5. कूलॉम नियम
6. बहुल आवेशों के बीच बल
7. विधुत क्षेत्र
8. आवेशों के निकाय के कारण विधुत क्षेत्र
9. विधुत क्षेत्र का भौतिक अभिप्राय
10. विधुत क्षेत्र रेखाएँ
11. वैधुत फ्लक्स
12. वैधुत द्विध्रुव
13. वैधुत द्विद्रुव के कारण क्षेत्र
14. द्विध्रुव की भौतिक सार्थकता
15. संतत आवेश वितरण
16. गाऊस नियम
17. गाउस नियम के अनुप्रयोग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation