इंडियन कोस्ट गार्ड ने फाइनल सेलेक्शन बोर्ड (FSB) के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in से अपना परिणाम देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से विभिन्न शाखाओं जैसे कि कमर्शियल पायलट लाइसेंस (SSA), जनरल ड्यूटी (ग्रुप-ए गजटेड ऑफिसर) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर 02/2019 बैच द्वारा भर्ती हेतु नवंबर 2018 में आवेदन आमंत्रित किये थे. उपर्युक्त बताये गये पदों के लिए 30 नवंबर 2018 तक आवेदन स्वीकार किये गये थे.
एफएसबी असिस्टेंट कमांडेंट- 02/2019 बैच ग्रुप-8 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची
एफएसबी असिस्टेंट कमांडेंट- 02/2019 बैच ग्रुप-9 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची
एफएसबी असिस्टेंट कमांडेंट- 02/2019 बैच ग्रुप-10 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अंतिम चयन बोर्ड (एफएसबी) में परीक्षण प्रक्रिया पांच दिनों तक चलेगी. विवरण निम्नानुसार हैं :-( ए) परीक्षण में मनोवैज्ञानिक परीक्षण शामिल हैं. ग्रुप टास्क और इंटरव्यू. साइकोलॉजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद ग्रुप टास्क और इंटरव्यू शेड्यूल के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.
उम्मीदवारों को इस बोर्ड में रिपोर्टिंग के समय संक्षिप्त अधिसूचना में उल्लिखित प्रमाण पत्र/दस्तावेज सत्यापन के लिए लाने होंगे.
शॉर्ट नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट एवं शारीरिक रूप से फिट और बीमारी या किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से मुक्त होना आवश्यक है. इसलिए उम्मीदवारों को कानों में मोम, आँखों की दुर्दम्य त्रुटि, त्वचा की फफूंद संक्रमण, ईोसिनोफिलिया, दस्तक घुटने और फ्लैट पैर, दृष्टि दोष आदि या एफएसबी के लिए किसी भी अन्य बीमारियों के लिए प्रारंभिक चिकित्सा जांच कराने की सलाह दी.
कोस्ट गार्ड भर्ती 2018: असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) व अन्य पद
कोस्ट गार्ड ने विभिन्न ब्रांचेज में असिस्टेंट कमांडेंट, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (SSA), जनरल ड्यूटी (SSA) (ग्रुप-ए गजेटेड ऑफिसर) एवं लॉ के पदों पर भर्ती हेतु शुरू होने वाले 02/2019 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 नवंबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
कोस्ट गार्ड ब्रांच
जनरल ड्यूटी
जनरल ड्यूटी (SSA)
कमर्शियल पायलट एंट्री (CPL)(SSA)
लॉ
शैक्षणिक योग्यता:
जनरल ड्यूटी/जनरल ड्यूटी (SSA)-
(i) उम्मीदवार ने कुल मिलाकर कम से कम 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो.
(ii) इंटरमीडिएट में मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स विषय रहा हो. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
जनरल ड्यूटी – उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1994 से 30 जून 1998 के बीच हुआ हो. (दोनों तिथि शामिल)
जनरल ड्यूटी (SSA)- उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1994 से 30 जून 1998 के बीच हुआ हो. (दोनों तिथि शामिल)
कमर्शियल पायलट एंट्री (CPL)(SSA)- उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1994 से 30 जून 2000 के बीच हुआ हो. (दोनों तिथि शामिल)
लॉ- उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1994 से 30 जून 1998 के बीच हुआ हो.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 18 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation