कलक्ट्रेट, राँची ने ई-बैंक मैनेजर,ई-मर्चेंट मैनेजर,ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजर और नेटवर्क मैनेजर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 29 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
ई-बैंक मैनेजर / ई-मर्चेंट मैनेजर /ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजरके पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ एनआईई एलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसीलेवल दक्षता या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए.
नेटवर्क मैनेजर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीई/बीटेक(सीएस / आईटी / ई एंडटी) / एमसीएडिग्री के साथ 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए और वे अंग्रेजी तथा स्थानीय भाषा में धाराप्रवाह बोल सकते हों.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए http://Ranchi.nic.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 29 मार्च 2017को सायं 05:00 तक डीसी कम चेयरमैन डीईजीएस, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी, विकास भवन, कचहरी रोड, राँची– 1 को भेज सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29मार्च 2017
पदों का सार :
पदों का नाम :
•ई-बैंक मैनेजर : 01पद
•ई-मर्चेंट मैनेजर : 01पद
•ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजर: 18पद
•नेटवर्क मैनेजर : 01पद
आयु-सीमा:
24-35 वर्ष.
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation