कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, रक्षा मंत्रालय ने एमटीएस और अन्य 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (08 जुलाई 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (08 जुलाई 2017) के भीतर.
कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, रक्षा मंत्रालय में पदों का विवरण:
• स्टेनोग्राफर - 03 पद
• तकनीशियन (अर्द्ध कुशल) - 06 पद
• मल्टी टास्किंग स्टाफ (कार्यालय) - 04 पद
• मल्टी टास्किंग स्टाफ (सुरक्षा) - 06 पद
• मल्टी टास्किंग स्टाफ (स्वच्छता) - 03 पद
एमटीएस और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• स्टेनोग्राफर- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 कक्षा पास या समकक्ष योग्यता; केवल कंप्यूटर पर कौशल परीक्षण होगा.
• तकनीशियन (अर्ध कुशल) – सम्बंधित ट्रेड यानी फिटर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रीशियन, प्रशीतन और एयर कंडीशनर मैकेनिक, मोटर वाहन मैकेनिक, वेल्डिंग (गैस और इलेक्ट्रिक), प्लम्बर या इसके समकक्ष डिफेंस सर्विसेज ट्रेडर्स में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पास प्रमाणपत्र के साथ 10 वीं पास.
• मल्टी टास्किंग स्टाफ- उम्मीदवार कोने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास की हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आयु सीमा:
18 से 27 वर्ष
एमटीएस और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार कंट्रोलर, कंट्रोलर ऑफ क्वालिटी ऑश्योरेंस (ईएनजीजी ईक्यूपीटी) औंध शिविर, पुणे -411027 के पते पर संबंधित दस्तावेज़ों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन (08 जुलाई 2017) के भीतर भेज सकते हैं.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
रोजगार समाचार 08-14 जुलाई 2017
23000 जॉब्स जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित: रेलवे, सशस्त्र सीमा बल, शिक्षा विभाग, एयर फोर्स व अन्य
बच्चों से है लगाव तो ये सरकारी नौकरियां आपके लिए हैं; कुल 8700 पदों के लिए जुलाई में ही होंगे आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ग्रुप-सी पदों की निकली है वेकेंसी, समय रहते करें आवेदन
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - तमिलनाडु रीजन में 55 चौकीदार पदों की निकली है वेकेंसी
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - राजस्थान कर्नाटक में वाचमैन की 117 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया - राजस्थान में वाचमैन के 281 पदों की वेकेंसी, 7 अगस्त तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार विद्युत विभाग में 245 लाइन परिचारक पदों पर भर्ती; योग्यता 10वीं पास
10+2,ग्रेजुएशन के लिए यहां निकली है 115 पदों पर वेकेंसी; क्लर्क, असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर तथा अन्य पद
गुजरात टूरिज्म में इंजीनियर समेत अन्य पदों की निकली है वेकेंसी, 26 जुलाई तक करें आवेदन
डाक विभाग में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
डाक विभाग मुंबई में निकली है वेकेंसी; मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए करें शीघ्र आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के 355 पदों पर निकली वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
शिक्षा विभाग में 12000 भर्ती; एकेडमिक काउंसलर, लाइब्रेरी असिस्टेंट एवं प्रोग्राम असिस्टेंट पद
SSC ने निकाली स्टेनोग्राफर के पदों की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation