चन्द्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर ने जूनियर रेसिडेंट्स असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उमीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों पर भर्ती हेतु 27 मार्च 2017 को आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- जूनियर रिसर्च असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास जेनेटिक एवं प्लांट ब्रीडिंग/एग्रीकल्चर/बॉटनी/एग्रोनोमी में एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है.
सीनियर रिसर्च फेलो के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर/इकनोमिक/हॉर्टिकल्चर एवं एनिमल साइंस में एमएससी की डिग्री होना आवश्यक डिग्री होना आवश्यक है.
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री होना आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए अधिकारिक अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
योग्य उमीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों पर भर्ती हेतु 27 मार्च 2017 को आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापना संख्या- 01/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन इंटरव्यू की तिथि- 27 मार्च 2017
पदों का विवरण;
जूनियर रिसर्च असिस्टेंट(पीआई- डॉ मनोज कटियार)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(पीआई-डॉ आरसी निगम)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(डॉ करम हुसैन)- 01 पद
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर(डॉ करम हुसैन)- 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर(पीआई-डॉ करम हुसैन)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(एंटोमोलॉजी)(डॉ नीरजा अग्रवाल)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(स्वाइल साइंस एवं एग्री केमिस्ट्री)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(डॉ सीके रॉय)- 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो(डॉ मुनीश कुमार)- 01 पद
एसआरएफ(पाथ)(डॉ एके दुबे)- 01 पद
एसआरएफ(एंटोमोलॉजी)(डॉ एके दुबे)- 01 पद
एसआरएफ(क्रॉप प्रोडक्शन)(डॉ एके दुबे)- 01 पद
जेआरएफ(डॉ एके दुबे)- 01 पद
प्रोजेक्ट फेलो(डॉ जेपी यादव)- 01 पद
टेक्नीशियन(डॉ जेपी यादव)- 01 पद
डाटा रिकॉर्डर/कंप्यूटर ऑपरेटर- 01 पद
आवेदन शुल्क:
300 रुपया
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation