सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टिट्यूट (CSMCRI) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 31 अक्टूबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल: I- 4 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
इन्वाइरन्मेन्टल साइंस / केमिस्ट्री / मरीन साइंस/ मरीन बायोलॉजी / लाइफ साइंस/ माइक्रोबायोलॉजी / बायोकैमिस्ट्री / बायो टेक्नोलॉजी में 55% (कुल अंक) के साथ बीएससी.
आयु सीमा: 28 वर्ष (सीएसआईआर मानदंडों के अनुसार उम्र में छूट)
वेतन: प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल: I- रु. प्रति माह 15,000 / - समेकित
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2018 को सीएसआईआर-सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टिट्यूट, वाघवाड़ी रोड, भावनगर, गुजरात में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई यात्रा या कोई अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation