Delhi Police ने ट्वीट कर लिखा- कमरा खाली है, जल्दी बुक करें, मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

May 26, 2022, 15:25 IST

Delhi Police tweet viral: दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट जहां वे किराए के कमरे के विज्ञापन की एक पोस्ट के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के लिए जागरूकता फैला रहे हैं.

Delhi Police Tweet
Delhi Police Tweet

Delhi Police tweet viral: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 25 मई 2022 को एक मजेदार ट्वीट पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर बही तेजी से वायरल हो गया. पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट जहां वे किराए के कमरे के विज्ञापन की एक पोस्ट के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के लिए जागरूकता फैला रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने पोस्ट में जेल के कमरों का जिक्र किया है. दिल्ली पुलिस ने मजाकिया पोस्ट के द्वारा जागरूकता एवं सलाह फैलाने हेतु सोशल मीडिया गेम को बढ़ावा दिया है. एक दिन पहले दिल्ली पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट को अब तक 1900 से अधिक लाइक तथा 350 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं.

पुलिस ने पोस्ट शेयर करते हुए क्या लिखा?

दिल्ली पुलिस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘अपनी जगह बुक करें, जल्द ही पजेशन लें, रहने की सुविधा का आप निश्चित रूप से विरोध कर सकते हैं!' दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है तथा लोग एक बार इस मैसेज को देखकर हैरत में पड़ जा रहे हैं.

जागरूकता पैदा करने में सहायता

यह ट्वीट दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया है. इसमें पूरी विवरण में जेल के कमरों का जिक्र किया गया है. पुलिस द्वारा मजेदार ट्वीट का प्रभाव यह होता है कि लोग उन्हें बहुत ज्यादा शेयर करते हैं, जिससे जागरूकता पैदा करने में सहायता मिलती है.

दिल्ली पुलिस ने सुविधाओं को सूचीबद्ध किया

दिल्ली पुलिस ने जारी पोस्ट में लिखा है कि शेयरिंग एवं व्यक्तिगत आधार पर एक-एक रूम का सेट उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि रूम में जो सुविधाएं शामिल हैं, उनमें- फ्री बेड और भोजन, हवादार कमरे, शेयरिंग बेस्ड स्नानघर और शौचालय इत्यादि उपलब्ध हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन कमरों में रहने वालों हेतु मनोरंजक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें इनमें टेलीविजन, म्यूजिक रूम, खेल और न्यूजपेपर एवं पत्रिकाओं की मुफ्त सदस्यता भी शामिल है.

दिल्ली पुलिस ने लोकेशन के बारे में बताया

दिल्ली पुलिस ने पोस्ट में स्थान (लोकेशन) के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि बार के बहुत ही नजदीक लोकेशन है. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि सरकारी वाहन में फ्री पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा होगी.

दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की

दिल्ली पुलिस द्वारा यह साफ तौर पर उन लोगों के लिए चेतावनी हैं, जो शराब पीकर हंगामा करते हैं तथा कानून तोड़ते हैं. यदि ऐसा करते हुए वे पाए गए तो उन्हें पुलिस की यह सुविधाएं प्रदान की जायेगी. दिल्ली पुलिस ने साफ़-साफ़ लिखकर सचेत कर दिया कि पुलिस जिस ऑफर की बात कर रही है वे केवल अपराधियों के लिए है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News