उपायुक्त, पलामू ने नेटवर्क मैनेजर, ई-बैंक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर और ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए केवल निर्धारित प्रारूप में 28 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
नेटवर्क मैनेजर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीसीए/बीआईटी/बीई/बीटेक/एमसीए/स्नातक डिग्री के साथ 1 वर्षीय कंप्यूटर-डिप्लोमा और 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए.
ई-बैंक मैनेजर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसीलेवल दक्षता या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए.
ई-मर्चेंट मैनेजर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसीलेवल दक्षता या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए.
ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजरके पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भे विषय में स्नातक की डिग्री के साथ एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसीलेवल दक्षता या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का संबंधित कार्य-अनुभव होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 28 मार्च 2017 तकडीसी कम चेयरमैनडीईजीएस, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंससोसायटी, डिस्ट्रिक्टकलक्ट्रेटबिल्डिंग, मेदिनीनगर– 822101, पलामू, झारखंडको भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 28मार्च2017
•साक्षात्कार की अंतिम तिथि : 5 अप्रैल 2017
पदों का सार :
पदों का नाम :
•नेटवर्क मैनेजर : 1पद
•ई-बैंक मैनेजर : 1 पद
•ई-मर्चेंट मैनेजर : 1 पद
•ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजर: 21 पद
आयु-सीमा :
•नेटवर्क मैनेजर : 21 – 35 वर्ष के बीच
•ई-बैंक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर और ब्लॉक-स्तरीय ई-मैनेजर: 24 – 35 वर्ष के बीच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation