जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति हुगली (डीएचएफडब्ल्यूएस), हुगली ने एनआरसी के विभिन्न पदों के अंतर्गत सोशल वर्कर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद पूर्णतः अनुबंध आधारित हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं कि आवेदन 30 जनवरी 2017 को सांय 5.00 बजे को या पहले प्राप्त हो जाए.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जनवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
पदों के नाम -
एनआरसी के अंतर्गत
1. सोशल वर्कर - 02 पद (दोनों इकाईयों क लिए प्रत्येक 01)
2. न्यूट्रीशियनिस्ट - 02 पद (दोनों इकाईयों के लिए प्रत्येक 01)
3. कुक - 02 पद (दोनों इकाईयों के लिए प्रत्येक 01)
4. सहायिका (अटेंडेंट) - 08 पद (दोनों इकाईयों के लिए प्रत्येक 04)
एनवीबीडीसीपी एवं एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत:
5. टेक्निकल असिस्टेंट (एईएसजेई) - 01 पद
6. लैब टेकनीशियन - 01 पद
7. फिज़ियोथैरेपिस्ट - 01 पद
8. मेडीकल टेकनोलॉजिस्ट (एमटी) (लैब) - 04 पद
9. मेडीकल टेकनोलॉजिस्ट (एमटी) (एक्स-रे/आरडी) - 04 पद
10. मेडीकल टेकनोलॉजिस्ट (एमटी) (ईसीजी) - 04 पद
योग्यता मानदंड -
1. सोशल वर्कर/ टेकनीकल असिसटेंट - उपयुक्त विषय में स्नातक उपाधि प्राप्त होनी चाहिए और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (01 वर्ष) हो. केवल टेकनीकल असिस्टेंट पदों के लिए टायपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
अन्य पदों के योग्यता मानदंड के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
आयु सीमा -
सामान्य - जैसा कि 01 जनवरी 2017 को
सोशल वर्कर/कुक/सहायिका (अटेंडेंट) - 20 से 40 वर्ष के मध्य
न्यूट्रीशियनिस्ट - 21 से 40 वर्ष के मध्य
टेकनीकल असिस्टेंट/फिज़ियोथैरेपिस्ट - 40 वर्ष से अधिक नहीं.
लैब टेकनीशियन - 40 वर्ष से कम
मेडीकल टेकनोलॉजिस्ट (एमटी) (लैब/एक्स-रे/आरडी/ईसीजी) - 18 से 37 वर्ष के मध्य
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य - मानदण्डों के अनुसार
चयन प्रक्रिया -
सूचीबद्ध उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा जिसे प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा.
आवेदन शुल्क -
सामान्य एवं अन्य - रूपए 100/- डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में
ओबीसी/एससी/एसटी/अन्य पिछड़े उम्मीदवार - रूपए 50/- देय
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 जनवरी 2017 को सांय 5 बजे तक या पहले सदस्य सचिव के कार्यालय, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस) एवं स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हुगली, नई एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, 1 फ्लोर, डीआरएस कॉम्प्लेक्स, चिनसुराह, हुगली - 772701 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation