डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश (DME) ने अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों (VIP) के लिए इमरजेंसी मैनेजमेंट यूनिट के रूप में डॉक्टर और एंबुलेंस ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 37409/पी1/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर 2017
पदों का विवरण :
कुल पद – 24
•एंबुलेंस ड्राइवर - 12 पद
•डॉक्टर - 12 पद
एमडी (जनरल मेडिसिन)– 03 पद
एमडी (एनेस्थीसिया)– 03 पद
एमएस (सर्जरी)– 03 पद
एमएस (ऑर्थो सर्जरी)– 03 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
डॉक्टर :
•किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एमएस (जनरल सर्जरी)/एमडी (जनरल मेडिसिन)/एस (ऑर्थोपेडिक)/एमडी (एनेस्थीसियोलॉजिस्ट).
•किसी प्रतिष्ठित सरकारी या निजी संस्थान में योग्यता प्राप्ति उपरांत अनुभव.
•आंध्र प्रदेश मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो.
एंबुलेंस ड्राइवर :
•ट्रांसपोर्ट बैज के साथ हैवीव्हीकलड्राइविंग लाइसेंस, एचटीवी लाइसेंस होना वांछनीय.
•सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन/एसएचटीओ, एपी, विजयवाड़ा से फर्स्ट एड सर्टिफिकेट.
•न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव.
आयु-सीमा :
डॉक्टर/ एंबुलेंस ड्राइवर– 40 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
डॉक्टरों का चयन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर होगा :
•शैक्षिक योग्यता (80 अंक)
•साक्षात्कार (10 अंक)
•योग्यता प्राप्ति उपरांत अनुभव, प्रत्येक वर्ष के लिए एक अंक, अधिकतम 10 अंक.
एंबुलेंस ड्राइवर के पदों के चयन के मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने डीडी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 21 अक्टूबर 2017 को सायं 5:00 बजे तक “द डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश, ओल्ड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल परिसर, हनुमानपेट, थुम्माला पल्ली कलाक्षत्रम, विजयवाड़ा–520003” को भेज सकते हैं..
आवेदन-शुल्क :
•डॉक्टर– रु. 500/-
•एंबुलेंस ड्राइवर–रु. 200/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation