दिल्ली विश्वविद्यालय ने 15 मई, 2018 से ऑनलाइन मोड में सभी विभागों के स्नातक पाठ्यक्रमों की पंजीकरण शुरू कर दी है. डीयू पहली बार स्नातक के मेरिट और प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों में एक साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है, इसके लिए छात्र एक ही एडमिशन पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते हैं.
छात्र इस लेख के ज़रिए eligibility क्राइटेरिया, न्यूनतम अंक, आयु सीमा तथा आम तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs) सहित सभी यूजी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू प्रवेश 2018 के पात्रता मानदंडों की जांच यहाँ कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी: गैप इयर्स वाले छात्र डीयू एडमिशन 2018 के उसी वर्ष क्वालिफाइड छात्रों के बराबर माने जायेंगे. गैप इयर्स के छात्रों के लिए कोई अलग प्रावधान नहीं होंगे.
मेरिट के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं:
कला/सामाजिक विज्ञान/एप्लाइड सोशल साइंस और मानविकी के संकाय:
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (वोकेशनल स्टडीज़)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स [Hons]
- बैचलर ऑफ़ वोकेशन (B.Voc.) प्रोग्राम तथा एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम
- फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स:
- बी०ए० प्रोग्राम
- बी०ए० (Hons) अरेबिक, बंगाली, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, हिंदी, पर्शियन, फिलोसोफी, साइकोलॉजी, एप्लाइड साइकोलॉजी, पंजाबी, संस्कृत, स्पेनिश, तथा उर्दू में उपलब्ध.
फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंस:
- बी०ए० (Hons) इन इकोनॉमिक्स
- बी०ए० (Hons) इन जियोग्राफी
- बी०ए० (Hons) इन हिस्ट्री
- बी०ए० (Hons) इन पोलिटिकल साइंस
- बी०ए० (Hons) इन सोशल वर्क
- बी०ए० (Hons) इन सोशियोलॉजी
फैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड सोशल साइंस और मानविकी:
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Honours) इन बिज़नस इकोनोमिस
- बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस)
क्लस्टर इनोवेशन सेंटर:
- बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड methematical इनोवेशन)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Honours) इन सोशल साइंस तथा humanities
फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन:
- बैचलर ऑफ़ एलीमेंट्री एजुकेशन
- फैकल्टी ऑफ़ इंटर disciplinary & एप्लाइड साइंस
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन फिज़िकल एजुकेशन
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स
इन पांच तरीकों से छात्र दे सकते हैं समाज में अपना योगदान
इन्द्रप्रस्था कॉलेज फॉर women:
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Honours) इन हिन्दुस्तानी म्यूजिक- वोकल/इंस्ट्रुमेंटल (सितार / सरोद / गिटार / वायलिन / संतूर)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Honours) इन कर्णाटक म्यूजिक- वोकल/इंस्ट्रुमेंटल (वीना / व्हायोलिन)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Honours) इन percussion म्यूजिक (तबला / Pakhawaj)
डीयू एडमिशन 2018 योग्यता मानदंड:
डीयू में सभी यूजी पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य योग्यता मानदंड है जो कुछ इस प्रकार है:
क्वालीफाइंग एग्जाम: मेरिट स्कोर या प्रवेश परीक्षा के आधार पर विभिन्न संकाय / विभागों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का Senior Secondary School Certificate Examination (SSSCE) में योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य है. सीधे शब्दों में छात्रों का कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड या समकक्ष बोर्ड से पास होना ज़रूरी होगा.
न्यूनतम अंक: छात्रों को फैकल्टी / विभाग द्वारा उल्लिखित प्रासंगिक स्नातक पाठ्यक्रम के न्यूनतम अंक मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा.
- बी०ए० व्यावसायिक अध्ययन– कुल 40% अंक
- बी०ए० (ऑनर्स) अरबी, बंगाली, हिंदी, संस्कृत, फारसी, पंजाबी और उर्दू में छोड़कर- कुल 45% अंक
- बी०ए० (ऑनर्स) अरबी, बंगाली, हिंदी, संस्कृत, फारसी, पंजाबी और उर्दू में- कुल 45% अंक. तथा वह छात्र भी योग्य होंगे जिनके 40% मार्क्स एग्रीगेट हो तथा 50% मार्क्स सम्बंधित विषयों में हो.
- बी०ए०(ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, इतालवी और स्पेनिश में- कुल 45% अंक.
- B.Com (ऑनर्स)- कुल 45% अंक.
- बीकॉम- कुल 40% अंक.
Enterence बेस्ड यूजी पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम अंक:
अंग्रेजी, गणित और दो अन्य वैकल्पिक / अकादमिक विषयों समेत सभी चार मुख्य विषयों में 60% अंकों का कुल योग अनिवार्य है: इससे सम्बंधित सूचि हम छात्रों को नीचे उपलब्ध भी करा रहे हैं:
आयु सीमा: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु मानदंड नहीं है. यदि एआईसीटीई या एनसीटीई ने आयु सीमा का उल्लेख किया तो उसे फॉलो किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation