DU Admission 2018: पूर्वस्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए 7 जून से पहले करें पंजीकरण

दिल्ली विश्वविद्यालय पूर्वस्नातक और स्नातकोत्तर में 54000 से भी ज़्यादा कोर्सेज उपलब्ध करवाता है, जिसमें दाखिला देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हासिल किये गए मार्क्स के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित की जाती है. विद्यार्थियों को इसके लिए 7 जून से पहले करें पंजीकरण करना पड़ेगा.

DU registration for academic session 2018-19
DU registration for academic session 2018-19

जो विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पूर्वस्नातक कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने एप्लीकेशन विंडो (Application Window) शुरू कर दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है. इसलिए प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी यहाँ से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहिते हैं. विद्यार्थी पूर्वस्नातक कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए 181 डिपार्टमेंटस, केन्द्रों और दिल्ली विश्वविद्यालय की फैकल्टी में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी 7 जून 2018 तक आवेदन भर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय पूर्वस्नातक और स्नातकोत्तर में 54000 से भी ज़्यादा कोर्सेज उपलब्ध करवाता है, जिसमें दाखिला देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हासिल किये गए मार्क्स के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित की जाती है. कुछ कोर्सेज के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अलग से प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है.

Career Counseling

JEE Main की परीक्षा से पहले अगर आप भी हैं इन सवालों से परेशान, तो ज़रूर पढ़ें यह लेख

DU Admission Schedule 2018:

मेरिट के आधार पर कोर्सेज में आवेदन भरने महत्वपूर्ण तिथियाँ: 

Events

Important dates

Registration begins

May 15, 2018

Last date of registration

June 07, 2018

First cut off list

June 19, 2018

Document  verification, admission confirmation and payment of fee

June 19 to June 21, 2018

Second cut off list

June 25, 2018

Document  verification, admission confirmation and payment of fee

June 25 to June 27, 2018

Third cut off list

June 30, 2018

Document  verification, admission confirmation and payment of fee

June 30 to July 03, 2018

Fourth cut off list

July 06, 2018

Document  verification, admission confirmation and payment of fee

July 06 to July 09, 2018

Fifth cut off list

July 12, 2018

Document  verification, admission confirmation and payment of fee

July 12 to July 14, 2018

प्रवेश परीक्षा के आधार पर कोर्सेज में आवेदन भरने महत्वपूर्ण तिथियाँ:

DU Entrance Test Schedule 2018

दिल्ली विश्वविद्यालय आवेदन फॉर्म 2018:

विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए 5 मई शाम 6 बजे से 7 जून शाम 6 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण (registeration) कर सकते हैं. विद्यार्थियों को पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र भरना पड़ेगा और फ़ीस जमा करनी पड़ेगी.

विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने के शुरू करने से पहले अपने सारे ज़रूरी कागज़ात की हार्ड कॉपी के साथ स्कैन्ड कॉपी भी होनी चाहिए.  

DU Eligibility Criteria 2018:

दिल्ली विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पूर्वस्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने से पहले eligibility criteria जैसे न्यूनतम मार्क्स, आयु सीमा इत्यादि को ज़रूर चेक कर लेना चाहिए.

इंजीनियरिंग में career के लिए सबसे आधुनिक और ऑफबीट स्पेशलाइजेशन

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories